scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees

शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 1/10
बॉलीवुड स्टार्स लोगों की अवॉर्ड्स फंक्शन्स के अलावा शादियों में भी परफॉर्म करते हैं. यह बात तो ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन परफॉर्मेंस के लिए सितारों  की फीस क्या है? यदि किंग खान की बात करें तो शाहरुख शादी में शामिल होने या परफॉर्म करने के लिए 8 करोड़ रुपए लेते हैं. शाहरुख  कई बार कबूल कर चुके हैं कि शादियों में डांस अपनी कमाई का जरिया है.
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 2/10
जब बात शादी में किसी बॉलीवुड एक्टर को इनवाइट करने की हो तो अक्षय कुमार का नाम लिस्ट के सबसे ऊपर वाले नामों में ही कहीं होता है। वह इस तरह के किसी फंक्शन में परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ और महज शिरकत करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 3/10
बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड  सिलेब्रिटी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा एक वक्त में शादियों में बुलाई जाने वाली सबसे चर्चित अदाकारा थीं और इसके लिए यह एक्ट्रेस 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किया करती थी.
Advertisement
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 4/10
इंडस्ट्री के चॉकलेटी हीरो रणवीर कपूर भी शादियों में परफॉर्म करने के लिए 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.

शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 5/10
 बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी शादियों में 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 23 लाख रुपए लेती हैं. गौरतलब है  कि इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस 10 मिनट से लेकर 1 घंटे के बीच होती है.
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 6/10
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड और कुछ सबसे बेहतरीन डांसर-एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन भी शादियों में परफॉर्म करते हैं. उनकी पार्टी में एक परफॉर्मेंस की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 7/10
बॉलीवुड में कई आइटम नंबर में परफॉर्म कर चुकी मलाइका अरोड़ा खान की परफॉर्मेंस भी बाकी स्टार्स की तुलना में सस्ती है.  मलाइका एक परफॉर्मेंस के 25 से 35 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 8/10
कटरीना कैफ की डांसिंग स्किल्स और उनके लुक्स के चलते वह कार्यक्रमों में डिमांड में रहती हैं. प्रोग्राम में महज आने के लिए उनकी फीस 1 करोड़ रुपए हैं और परफॉर्म करने के वह 2.5 करोड़ रुपए लेती हैं.

शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 9/10
सोनाक्षी  सिन्हा को यदि आप अपने यहां किसी फंक्शन में बुलाना चाहें तो इसके लिए आपको 25 लाख रुपए खर्च करने होंगे. हालांकि इसमें उनका मेकअप और बाकी चीजें शामिल नहीं हैं.
Advertisement
शाहरुख 8 करोड़, तो सनी लियोनी 25 लाख रु, शादी में परफॉर्म के लिए ये है CELEBS की Fees
  • 10/10
बॉलीवुड के दबंग खान कई सालों से लोगों की शादियों और पार्टियों में परफॉर्म करते रहे हैं। वह लोगों की सबसे फेवरेट च्वॉइस में शामिल हैं। लेकिन उन्हें पार्टी में बुला तक परफॉर्म कराने की कीमत है 1.5 से 2 करोड़ रुपए  लेते हैं.
Advertisement
Advertisement