scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दो साल की बच्ची ने दबाया हैंडब्रेक, कार से कुचलकर मर गया मासूम

car crushed baby
  • 1/6

कार में बच्चों को अकेला छोड़ना ​बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. रूस के चेर्तोवित्सी में नदी किनारे बेहद ही दर्दनाक घटना हुई. यहां दो साल की बच्ची को कार में अकेला छोड़कर मां-बाप न जाने कहां चले गए. ये बच्ची कार में आगे की सीट पर बैठी हुई थी. कार ढलान वाली सड़क पर थी. अचानक उसने हैंडब्रेक दबा दिया, जिससे कार आगे बढ़ने लगी. यह देख नदी किनारे पिकनिक पर आए लोगों में भगदड़ मच गई. इस दौरान 10 माह का मासूम कार के नीचे आ गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

car crushed baby
  • 2/6

रूस के चेर्तोवित्सी में नदी किनारे रविवार शाम बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पि​कनिक स्पॉट पर लोग आराम कर रहे थे. कुछ लोगों ने कुर्सियां बिछाई हुई थीं, तो कुछ लोग वहां पैदल घूम रहे थे. नदी किनारे से कुछ ऊंचाई पर एक दंपति ने अपनी कार पार्किंग कर दी. यहां ढ़लान था, जिसकी वजह से कार में हैंडब्रेक लगाया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

car crushed baby
  • 3/6

बताया गया है कि इस कार में आगे वाली सीट पर दो साल की बच्ची बैठी हुई थी. यह बच्ची कार में गाने सुनते हुए खेल रही थी. इसी दौरान न जाने कैसे बच्ची ने कार के हैंडब्रेक को दबा दिया. कार आगे की ओर बढ़ने लगी. ढ़लान होने की वजह से कार की रफ्तार तेज हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
car crushed baby
  • 4/6

कार को जब तेजी से नदी किनारे बैठे लोगों ने आते हुए देखा, तो भगदड़ मच गई. उस वक्त कोई कुछ भी नहीं कर पा रहा था. कई लोग कार की चपेट में आते आते बच गए, लेकिन नदी किनारे लेटे 10 माह के मासूम बच्चे को कार ने रौंद दिया. इस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

car crushed baby
  • 5/6

रविवार को ये दर्दनाक हादसा हुआ. बताया गया है कि इस बच्चे को बचाने का मौका नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि उस समय नदी के किनारे कई लोग थे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

car crushed baby
  • 6/6

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि कार में बच्ची अकेली थी या नहीं. इस बात  की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि जब बच्ची कार में थी, तो उसके माता-पिता क्या कर रहे थे. क्योंकि अभी तक पुलिस को ये ही बताया गया है कि हादसे के समय बच्ची कार में अकेली थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement