scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अगर Boss के साथ पीते हो सिगरेट, तो हो सकता है ये फायदा!

अगर Boss के साथ पीते हो सिगरेट, तो हो सकता है ये फायदा!
  • 1/5
अगर आपके बॉस सिगरेट पीते हैं और आप उनका साथ देते हैं तो आपके प्रमोशन की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है. बजाय उन लोगों के जो बॉस के साथ स्मोकिंग नहीं करते. आइए जानते हैं कि ये हैरतअंगेज खुलासा किसने किया है...
अगर Boss के साथ पीते हो सिगरेट, तो हो सकता है ये फायदा!
  • 2/5
नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (National Bureau of Economic Research) ने एक स्टडी के बाद यह खुलासा किया है कि जो पुरुष अपने बॉस के साथ स्मोक करते हैं, उनका प्रमोशन जल्दी होता है. इस फायदे से महिला कर्मचारी भी दूर रह जाती हैं.
अगर Boss के साथ पीते हो सिगरेट, तो हो सकता है ये फायदा!
  • 3/5
अगर मैनेजर एक पुरुष हो तो पुरुष कर्मचारी ज्यादा फायदे में रहते हैं. लेकिन बॉस के जेंडर से महिलाओं की सफलता या उनके प्रमोशन पर कोई असर नहीं पड़ता. प्रमोशन पर इससे फर्क नहीं पड़ता कि कर्मचारी आदमी है या औरत.

Advertisement
अगर Boss के साथ पीते हो सिगरेट, तो हो सकता है ये फायदा!
  • 4/5
इस रिसर्च को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के जो कुलेन और यूसीएलए एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के रिकार्डो पेरेज-ट्रुगलिया ने किया है. इनके रिसर्च में पता चला कि आपके रंगरूप भी प्रमोशन पर असर करता है.
अगर Boss के साथ पीते हो सिगरेट, तो हो सकता है ये फायदा!
  • 5/5
बॉस के साथ स्मोकिंग करने वाले कलिग्स को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद रहती है. जबकि, उन लोगों को कम फायदा होने की उम्मीद रहती है जो स्मोक नहीं करते. हालांकि, दुनियाभर में प्रमोशन को लेकर कई विचित्र धारणाएं हैं.
Advertisement
Advertisement