scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आंध्र प्रदेश: सोने का शंख, सोने की डिस्क...भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ा ये दान हैरान कर देगा

आंध्र प्रदेश: सोने का शंख, सोने की डिस्क....भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ा ये दान हैरान कर देगा.
  • 1/5

आंध्र प्रदेश में तिरुपति के भक्त ने बुधवार सुबह भगवान वेंकटेश्वर को 2 करोड़ रुपये का स्वर्ण शंख और डिस्क दान किया है. ये दान तमिलनाडु के थेनी जिले के बोडिनायकनूर के एक कपास व्यापारी ने किया.

थंगादुरई ने पहले भी भगवान को ऐसा दान दे चुके हैं.
  • 2/5

थंगादुरई पहले भी ऐसा दान दे चुके हैं. उन्होंने 2011 में दशावतार स्वर्ण कमरबंद, 2013 में सुनहरा पैर, 2016 में हीरा जड़ित प्लेटिनम यज्ञोपवीतम, 2017 में सुनहरा कान स्टड और 2018 में एक स्वर्ण तलवार दान की थी.

थंगादुरई का कहना है कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाते हैं और दान करते हैं.
  • 3/5

थंगादुरई का कहना है कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाते हैं और हर साल भगवान को अर्पित करते हैं. पिछले साल कोविड की वजह से वह कोरिया के पहाड़ी इलाके में नहीं जा पाए और इसलिए जैसे ही टीटीडी ने आगंतुकों को फिर से जाने की अनुमति दी तो उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर को भेंट अर्पित किया.

Advertisement
आंध्र में तरिुपति के पास तिरुमाला की पहाड़ी पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर स्थिति है.
  • 4/5

बता दें कि आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास तिरुमाला की पहाड़ी पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर स्थिति है. 

मंदिर में दान की जाने वाली राशी धर्म कार्य के लिए भी उपयोग की जाती है.
  • 5/5

यही नहीं, मंदिर में दान की जाने वाली राशि धार्मिक कार्य के लिए भी उपयोग की जाती है. ये राशि अस्पताल, आवास, शिक्षण संस्थान जैसी कल्याण योजनाओं में खर्च होता है.

Advertisement
Advertisement