scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मून फ्लावर देखा क्या? ब्रिटेन में पहली बार महज दो घंटे के लिए खिला यह दुर्लभ फूल

मून फ्लावर
  • 1/5

आपने सन फ्लावर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी मूनफ्लावर देखा है. अगर अब तक नहीं देखा तो इन तस्वीरों को देख लीजिए. पहली बार यह सच कर दिखाया है ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने जहां सिर्फ दो घंटे के लिए मूनफ्लावर खिला और फिर मुरझा गया. 

मून फ्लावर
  • 2/5

ब्रिटेन में खिले इस दुर्लभ मूनफ्लावर को अमेजोनियन कैक्सट भी कहते हैं. चूंकि यह रात में खिलता है इसलिए इसे मूनफ्लावर कहते हैं. ब्रिटेन में इस प्रजाति का यह एकमात्र पौधा है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बोटेनिक गार्डन एक्सपर्ट ने इस फूल के खिलने की पूरी प्रकिया को कैमरे में रिकॉर्ड किया. इस दुर्लभ फूल के खिलने की लाइव स्ट्रीमिंग की और और यह 12 घंटे तक चला.

मून फ्लावर
  • 3/5

यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट के मुताबिक सूर्यास्त के बाद ये फूल खिला और इसका साइज 28 सेंटीमीटर था. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सेलेनिसेरस विट्टी है जो सूर्यास्त के बाद खिलना शुरू होता है और सूर्योदय तक पूरी तरह खिल जाता है.

Advertisement
मून फ्लावर
  • 4/5

हालांकि यह दुर्लभ मून फ्लावर पूरी तरह खिलने के दो घंटे बाद तक ही अपने असली रूप में रहता है और इससे खुशबू भी आती है. 2 घंटे के बाद यह फूल मुरझाने लगता है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह फूल खासतौर पर अमेजन के जंगलों में पाया जाता है.

मून फ्लावर
  • 5/5

मून फ्लावर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका पौधा सिर्फ दुनिया के 13 बोटेनिकल गार्डनों में है. मून फ्लावर पौधे के तने के किनारे लिपटते हुए बड़ा होता है. इस फूल को खिलते हुए देखकर लोग बेहद खुश हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement