scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तूफानी अंदाज में डोसा बनाता है ये शख्स, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video

Dosa Vendor Video
  • 1/7

दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर दिलचस्प वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर (Twitter) पर सड़क किनारे डोसा बेचने (Dosa Vendor) वाले एक शख्स का वीडियो शेयर (Viral Video) किया है. 

(फोटो- गेटी) 

Dosa Vendor Video
  • 2/7

ये शख्स अपने डोसा बनाने के काम में बिजली की तरह तेज दिखाई दे रहा है. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो (Dosa Vendor Video) को 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Dosa Vendor Video
  • 3/7

आपको बता दें कि 28 सेकंड की क्लिप में, एक शख्स तवे पर डोसा पकाते हुए दिख रहा है. गौरतलब है कि डोसा बनाने की उसकी स्पीड ऐसी है कि वो रोबोट को भी पीछे छोड़ सकता है. 

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Advertisement
Dosa Vendor Video
  • 4/7

कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस वीडियो (Dosa VendorVideo) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये सज्जन काम में रोबोट को पीछे छोड़ सकते हैं. मैं उसे बार-बार देखकर थक गया हूं. अब तो मुझे भूख लग गई.' 

(फोटो- गेटी) 

Dosa Vendor Video
  • 5/7

वीडियो में डोसा बनाने वाले दुकानदार द्वारा डोसे को खुरचते, मोड़ते और कई टुकड़ों में बांटते हुए दिलचस्प अंदाज में देखा जा सकता है. दुकानदार यह सब इतनी तेजी और फुर्ती के साथ कर रहा था कि सबकी नजर उसपर ही टिकी रह गई.

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Dosa Vendor Video
  • 6/7

आनंद महिंद्रा ने तेजी से डोसा बनाने वाले दुकानदार के विडियो शेयर कर उसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह शख्स रोबोट से भी तेज मसाला डोसा बना रहा है, इस कुशलता के लिए उसे सलाम. 

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Dosa Vendor Video
  • 7/7

जाहिर है वीडियो इंटरनेट पर लाखों व्यूज के साथ वायरल हो गया है. यूजर्स इस दुकानदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने इसे रोबोट से तेज बताया तो किसी ने कहा डोसा बनाते देख उन्हें भी भूख लग गई.  

(फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

Advertisement
Advertisement