scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: इंसानियत को भी मार रहा कोरोना, शव को नदी किनारे फेंककर भागे एंबुलेंसकर्मी

 Katihar
  • 1/5

कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है और अब यह ना सिर्फ लोगों को मार रहा बल्कि इंसानियत की भी हत्या कर रहा है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिहार के कटिहार में जहां एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने के बाद एंबुलेंसकर्मी शव को एक नदी किनारे छोड़कर वहां से भाग गए. शव को नदी किनारे रखकर जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

 Katihar
  • 2/5

दरअसल कटिहार में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि कोरोना से मौत के बाद शव को एंबुलेंसकर्मी पूर्णिया रोड पर भसना पुल के नीचे नदी किनारे छोड़कर चल जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सीएस को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है.

 Katihar
  • 3/5

जिला अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह किसी स्थानीय नागरिक की ही डेड बॉडी थी और परिजनों की देखरेख में ही बॉडी को नदी किनारे जमीन में दफनाया गया है. हालांकि डीएम ने कहा है कि अगर इसमें किसी की भी गलती होगी तो दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
 Katihar
  • 4/5

डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि शव किसी अशोक चौहान नाम के शख्स की है जिनका देहांत परसों रात में हुआ था. उनके परिजन ने नदी किनारे अपनी जमीन पर पहले से ही गड्ढा खोदकर का रखा था ताकि वहां उन्हें दफनाया जा सके. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि यह महज शुरुआती जानकारी है.

 Katihar
  • 5/5

डीएम ने मृतक के परिजनों का पता लगाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, सिर्फ ड्राइवर बासुकीनाथ झा के बयान पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. अगर परिजन सामने आकर लिखित में यह बयान देते हैं तो ठीक अन्यथा इसमें जो भी शामिल है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement