scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

30 साल, 1000 बार कोशिश फिर भी कार चलाना नहीं सीख पाई महिला, ड्राइविंग सीट पर बैठते ही बहने लगते हैं आंसू

driving
  • 1/8

कार चलाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है एक महिला 1000 बार कोशिश कर चुकी है लेकिन वो ड्राइविंग टेस्ट पास नहीं कर सकी. 47 साल की इस महिला का नाम इसाबेल स्टेडमैन है जो बीते 30 साल से ड्राइविंग टेस्ट को पास करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे हर बार निराशा ही हाथ लगती है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

driving
  • 2/8

इसाबेल स्टेडमैन 30 साल से कार चलाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हर बार उसकी यह इच्छा अधूरी रह जाती है. कार ड्राइविंग सीखने के दौरान अक्सर उनको ब्लैक आउट की समस्या (कुछ नहीं दिखना) हो जाती है जिसके बाद उसे सिखा रहे प्रशिक्षकों को बचाने के लिए स्टेयरिंग अपने हाथों में लेना पड़ता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

driving
  • 3/8

कार ड्राइविंग सीखने के दौरान इस तरह की समस्याओं के बाद वो रोने लगती हैं और उनका शरीर कांपने लगता है. इतना ही नहीं वो अपना होश भी खो देती है. दो बच्चों की मां इसाबेल ने 17 साल की उम्र में पढ़ाई शुरू करने के बाद से कार ड्राइविंग सीखने पर हजारों पाउंड अब तक खर्च कर दिए हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
driving
  • 4/8

कार दुर्घटना से कभी सामना नहीं होने के बावजूद भी उन्हें उसका फोबिया है और यह तब चरम पर पहुंच जाता है जब वो कार में गोल चक्कर लगाती हैं. हताश इसाबेल सात अलग-अलग प्रशिक्षकों के माध्यम से अब तक कार ड्राइविंग सीखने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कार चलाने के लिए एक गहन ड्राइविंग कोर्स भी की है लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

driving
  • 5/8

इसाबेल का कहना है कि वह ड्राइविंग करने के लिए बेताब है ताकि वह अपनी बेटी को विश्वविद्यालय ले जा सके और दूर रहने वाले परिवार के सदस्यों से मिल सके. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

driving
  • 6/8

महिला ने आगे कहा, ''मेरे बच्चे शायद दोनों मेरे सामने ड्राइविंग टेस्ट पास करेंगे. मैं मदद नहीं कर सकती लेकिन महसूस करती हूं कि मैं चूक गयी हूं." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

driving
  • 7/8

डॉक्टर इसाबेल की फोबिया की व्याख्या करने में असमर्थ  हैं और उन्होंने यह अनुमान लगाना भी छोड़ दिया है कि क्या पिछले जन्म में उसकी मृत्यु एक कार दुर्घटना में हुई थी? (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

driving
  • 8/8

इसाबेल ने कहा, "जब भी मैं ड्राइविंग सीट पर बैठती हूं तो मैं खुद से कहती हूं, 'मैं यह कर सकती हूं, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही आंखों में आंसू आ जाते हैं और सामने अंधेरा छा जाता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement