scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीरियड्स में स्कूल टीचर ने नहीं जाने दिया वॉशरूम, बिना परमिशन गई छात्रा तो दी सजा

girl not allowed during periods
  • 1/8

ब्रिटेन में एक 15 साल की लड़की को पीरियड्स होने के बावजूद टॉयलेट नहीं जाने दिया गया. हालांकि जब ये लड़की बिना टीचर की परमिशन के टॉयलेट चली गई तो उसे सजा दी गई. ये घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 
 

girl not allowed during periods
  • 2/8

केंट के वैली पार्क स्कूल में पढ़ने वाली इस स्टूडेंट ने आपबीती को मां के साथ शेयर किया. इस लड़की की मां ने मेट्रो वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि उनकी बेटी इस घटना से इतनी ज्यादा परेशान है कि उसका अब स्कूल जाने का मन भी नहीं कर रहा है. 
 

girl not allowed during periods
  • 3/8

उन्होंने कहा- जब मेरी बेटी ने मुझे पूरे माजरे के बारे में बताया तो मैं हैरान रह गई और सोचने लगी कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि उसे सिर्फ टॉयलेट जाने के लिए टीचर ने सजा दी है. मेरी बेटी का स्कूल में ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और वो कभी किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ी है. 

Advertisement
girl not allowed during periods
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इससे पहले कभी अपनी बेटी के बिहेवियर के लिए स्कूल में नहीं बुलाया गया है और वो एक शांत और समझदार लड़की है. मुझे लगता है कि इस मामले में टीचर से गलती हुई है और उन्होंने मेरी बेटी को लेकर संवेदनहीनता दिखाई है. 

girl not allowed during periods
  • 5/8

इस महिला ने आगे कहा कि मुझे जब इस मामले के बारे में पता चला तो मैंने स्कूल में फोन भी लगाया था लेकिन स्कूल के एक स्टाफ सदस्य ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि क्लासरूम में मौजूद हर टीचर परिस्थितियों के हिसाब से ही फैसले लेता है. 
 

girl not allowed during periods
  • 6/8

वहीं, इस मामले में स्कूल की हेडटीचर मार्गेरेट हचिन्सन का कहना था कि स्कूल प्रशासन कभी किसी स्टूडेंट को वॉशरुम की सुविधा इस्तेमाल करने से नहीं रोकता है. हालांकि, स्कूली प्रशासन की कोशिश होती है कि बच्चे ब्रेक के दौरान या लंच टाइम में ज्यादा से ज्यादा वॉशरुम का इस्तेमाल करें ताकि क्लास डिस्टर्ब ना हो.

girl not allowed during periods
  • 7/8

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में कुछ देर पहले ही ब्रेक खत्म हुआ था और क्लास शुरु होने के कुछ समय बाद ही ये लड़की वॉशरुम जाने के लिए कह रही थी. ऐसे में टीचर ने उसे थोड़ा रुक जाने के लिए कहा लेकिन जब वो नहीं मानी तो टीचर ने उसे सभी स्टूडेंट्स से अलग बैठाकर सजा दी थी. हम हर बच्चे को लेकर संवेदनशीलता बरतने की पूरी कोशिश करते हैं.
 

girl not allowed during periods
  • 8/8

(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक, फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement