scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक्स बॉयफ्रेंड माफी मांग रहा, लड़की टच में रहने के लिए कर रही हजारों रुपए चार्ज

relationship
  • 1/8

एक युवती अपने एक्स बॉयफ्रेंड से सभी रिश्तों को खत्म कर चुकी थी लेकिन उसका प्रेमी अभी भी उसके संपर्क में रहना चाहता है जिसके लिए अब युवती हजारों रुपये चार्ज कर रही है. ये पढ़कर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन ये पूरी तरह सच है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

relationship
  • 2/8

हेली पियर्स नाम की युवती का दावा है कि उन्हें इस महीने की शुरुआत में उनके पुराने टिंडर प्रोफाइल पर फ्लर्टी मैसेज मिले, जो उसके प्रेमी ने उसे तब भेजे थे जब वो दोनों रिश्ते में थे. 20 साल की इस लड़की ने प्रेमी को अपनी ही दोस्त के साथ वीडियों में देखने के बाद उससे रिश्ता तोड़ लिया था. युवती ने बताया कि अब उसका पूर्व प्रेमी फिर से उसके साथ रहना चाहता है जिसके लिए वो हजारों रुपये खर्च करने को भी तैयार रहता है. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

relationship
  • 3/8

कैनसस सिटी मिसौरी की रहने वाली हेली ने कहा, "जब मैंने उसे बताया कि मैं वीडियो बना चुकी हूं तो वह घबरा गया और मैंने  रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.  "मुझे उस वीडियो में उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है. मुझे बस गुस्सा आ रहा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
relationship
  • 4/8

युवती ने कहा, "मैंने वीडियो रिकॉर्ड किया ताकि मैं सभी को दिखा सकूं कि उसने क्या किया है और वह सही आदमी नहीं है. लड़की ने कहा,  "कहीं से भी मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ और मैंने उससे कहा कि वह मुझे बताए कि उसने क्या किया है. उसने मुझे बताया कि उसने स्नैपचैट पर किसी को जोड़ा है, इसलिए मैंने अपने फोन पर उसके टिंडर में लॉग इन करने के लिए कहा." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

relationship
  • 5/8

युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने शर्मसार कर देने वाली टिंडर प्रोफ़ाइल साझा की, जिसमें वह तस्वीरें थीं जिसने उसकी पोल खोल दी. रिपोर्ट के मुताबिक हेली ने उस रात अपने पूर्व-प्रेमी को ब्लॉक कर दिया था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

relationship
  • 6/8

युवक अब भी उससे बात करना चाहता था जिसके लिए अब हेली मनी ट्रांसफर ऐप कैशएप पर प्रति सप्ताह 300 डॉलर  चार्ज करती है, जो उसे भुगतान के साथ नोट भेजने की अनुमति देता है. इस तरह अब वो उससे बात करने के लिए पैसे वसूलती है. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

relationship
  • 7/8

हेली ने कहा, 'मैंने अपने जन्मदिन पर देखा कि मेरा पूर्व प्रेमी दूसरी लड़कियों को मैसेज कर रहा था. "मैंने उसे हर चीज के लिए रोक दिया. अगले दिन उसने मुझे सस्ते फूल, चॉकलेट और गिफ्ट से मनाने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

relationship
  • 8/8

युवती के मुताबिक "पूर्व प्रेमी ने अपने भाई के फोन से उसे फोन किया और कहा, 'मैं तुम्हें अपना सारा पैसा दूंगा', इसलिए मैंने उससे कहा कि मुझे  300 डॉलर भेजो फिर मैं उससे बात करूंगी और उसने ऐसा किया. अब वह मुझसे संपर्क में रहने के लिए प्रति सप्ताह इतना भुगतान कर रहा है. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

Advertisement
Advertisement