scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तमंचा लेकर चोर-सिपाही खेल रहे थे बच्चे, ट्रिगर दबने से मासूम की मौत

तमंचा लेकर चोर-सिपाही खेल रहे थे बच्चे, ट्रिगर दबने से मासूम की मौत
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के चंदौली में खेल-खेल में ही एक बड़ा हादसा हो गया और एक मासूम की जान चली गई. हादसा होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
तमंचा लेकर चोर-सिपाही खेल रहे थे बच्चे, ट्रिगर दबने से मासूम की मौत
  • 2/5
मामला चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ने वाले चकिया कोतवाली के बलिया खुर्द गांव के गढ़वा बस्ती का है. बस्ती के रहने वाले चंद्रभान के घर में चंद्रभान के बेटे के साथ पास-पड़ोस के कुछ बच्चे चोर-सिपाही का खेल, खेल रहे थे.
तमंचा लेकर चोर-सिपाही खेल रहे थे बच्चे, ट्रिगर दबने से मासूम की मौत
  • 3/5
खेल-खेल में ही चंद्रभान का 10 साल का बेटा घर के अंदर गया और वहां से तमंचा ले आया. बच्चे तमंचे के साथ चोर-सिपाही का खेल खेलने लगे. अचानक चंद्रभान के बेटे के हाथ से तमंचे का ट्रिगर दब गया. गोली सीधे सामने खड़े चंद्रभान के बेटे के दोस्त 12 साल के रवि के सीने में जा लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Advertisement
तमंचा लेकर चोर-सिपाही खेल रहे थे बच्चे, ट्रिगर दबने से मासूम की मौत
  • 4/5
उधर गोली की आवाज सुनकर घर के लोग भी बाहर निकले. साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए. वहां का दृश्य देखकर लोगों मे कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को खबर दी गई. सूचना मिलने पर चकिया कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई.
तमंचा लेकर चोर-सिपाही खेल रहे थे बच्चे, ट्रिगर दबने से मासूम की मौत
  • 5/5
बताया जा रहा है कि चंद्रभान ने अपने घर में जंगली जानवरों से बचाव और उनका शिकार करने के लिए अवैध तमंचा रखा हुआ था जो बच्चों के हाथ लग गया और खेल-खेल में ही एक मासूम की जान चली गई.

चकिया सर्कल के सीओ जगत कन्नौजिया ने बताया कि सोमवार शाम को ग्राम गढ़वा पुलिस चौकी शिकारगंज के अंतर्गत चंद्रभान चौहान के घर पर खेल-खेल में रवि पुत्र पांचू की मौके पर ही मौत हो गई. इस संदर्भ में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement
Advertisement