scorecardresearch
 
Advertisement

जुबिन गर्ग

जुबिन गर्ग

जुबिन गर्ग

असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का पूरा नाम जुबिन बोरठाकुर था. 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. खबरों के अनुसार सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो गई.

18 नवंबर 1972 को जन्मे जुबिन गर्ग असम, बंगला और हिंदी फिल्म व संगीत उद्योग में अपने अमिट योगदान के लिए जाने जाते थे उन्होंने 40 से अधिक भाषाओं और बोलियों में गाया था, जिनमें बिष्णुप्रिया मणिपुरी, बोरों, दिमासा, कन्नड़, मलयालम, मराठी, नेपाली, भोजपुरी, उड़िया, संस्कृत, तमिल और तेलुगु शामिल हैं. आज भी लोग उन्हें 2006 की फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना 'या अली' के लिए याद करते हैं. फिल्म में इमरान हाशमी, शाइनी आहूजा, गुलशन ग्रोवर और कंगना रनौत शामिल थे.

वे बहुमुखी कलाकार थे और आनंदलहरी, ढोल, डोटारा, ड्रम्स, गिटार, हारमोनिका, हारमोनियम, मांडोलिन, कीबोर्ड और तबला सहित 12 से अधिक वाद्ययंत्र बजाने में निपुण थे. वे न केवल असम के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक थे, बल्कि प्रदेश के सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले गायक भी थे.

जुबिन गर्ग का जन्म मेघालय के तुरा में एक असमी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहिनी मोहन बोरठाकुर असम सिविल सेवा (ACS) के अधिकारी रहे और साथ ही कवि व गीतकार भी थे. उनकी माता इल्ली बोरठाकुर गायिका थीं. उनकी बहन जॉन्की बोरठाकुर भी गायिका और अभिनेत्री थीं, जिनकी 2002 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. बहन की स्मृति में जुबीन ने "शिशु" नामक एल्बम जारी किया था.

जुबिन का नाम मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जुबिन मेहता के सम्मान में रखा गया था. बाद में उन्होंने अपने गोत्र "गर्ग" को उपनाम के रूप में अपनाया, जिससे उन्हें एक विशिष्ट पहचान मिली.

उन्होंने तामुलपुर हायर सेकेंडरी स्कूल से मैट्रिक पास किया और आगे विज्ञान विषय से करिमगंज कॉलेज में उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने बी. बोरूआ कॉलेज, गुवाहाटी से बी.एससी. की पढ़ाई शुरू की, लेकिन संगीत करियर पर ध्यान देने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

जुबिन गर्ग का निधन संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. असम ही नहीं, पूरे देश में उनके गीत और संगीत आने वाले वर्षों तक लोगों की यादों में जीवित रहेंगे.

और पढ़ें

जुबिन गर्ग न्यूज़

Advertisement
Advertisement