scorecardresearch
 

हजारों की भीड़, गूंजती तालियां और आसमान में रोशनी… फैंस ने 53वें बर्थडे पर जुबीन गर्ग को ऐसे किया याद

पूर्वोत्तर के दिवंगत गायक जुबीन गर्ग का 53वां जन्मदिन सिलचर के दाई मैदान में बेहद खास अंदाज में मनाया गया. बराक वैली के हर कोने से आए दस हजार से ज्यादा संगीत प्रेमियों ने अपने प्रिय सिंगर को याद किया. केक कटने से लेकर आसमान में 53 दीप जलाने तक पूरा मैदान भावनाओं, संगीत और जश्न में डूबा रहा.

Advertisement
X
53वें जन्मदिन पर सिंगर जुबीन गर्ग को फैंस ने किया याद. (Photo: Screengrab)
53वें जन्मदिन पर सिंगर जुबीन गर्ग को फैंस ने किया याद. (Photo: Screengrab)

पूर्वोत्तर के सुपरस्टार, सिंगर, संगीतकार और आइकन जुबीन गर्ग के 53वें जन्मदिन का जश्न सिलचर के ऐतिहासिक दाई मैदान में बेहद भव्य तरीके से मनाया गया. बराक वैली की सांस्कृतिक बिरादरी और हजारों की संख्या में जुटे संगीत प्रेमियों ने अपने प्रिय कलाकार के बर्थडे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कार्यक्रम में करीब 10,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

सुबह से ही दाई मैदान में चहल-पहल शुरू हो गई थी. अलग-अलग जगहों से पहुंचे लोग पोस्टर, बैनर, कटआउट और टी-शर्ट के साथ दिखाई दिए, जिन पर जुबीन गर्ग के फेमस गीत और तस्वीरें थीं.

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ा सा केक काटने के साथ हुई, जिसे आयोजकों, क्षेत्रीय कलाकारों और जुबीन गर्ग के साथ काम कर चुके लोगों ने मिलकर काटा. इसके बाद आसमान में 53 दीप छोड़े गए, जो उनके 53वें जन्मदिन का प्रतीक थे और जिन्हें देखकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

यहां देखें Video

कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब देखने को मिला, जब बराक के कलाकारों ने बंगाली और असमिया दोनों भाषाओं में जुबीन गर्ग का प्रसिद्ध गीत 'माया बिनी' प्रस्तुत किया. यह प्रस्तुति न केवल जुबीन के म्यूजिक कंट्रीब्यूशन को सलामी थी, बल्कि बराक वैली की सांस्कृतिक एकता का भी संदेश दे रही थी. 

Advertisement

Zubeen garg birthday celebrate grandly huge gather honor icon

 

गीत के दौरान हजारों लोग मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर झूमते नजर आए, मानो पूरा मैदान एक सामूहिक स्वर में अपने प्रिय कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहा हो.

यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, सिंगापुर में हुआ था निधन

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकार देबजीत साहा भी मौजूद थे, जिनकी मौजूदगी ने दर्शकों में अतिरिक्त उत्साह भर दिया. देबजीत ने कहा कि जुबीन दा सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर का एक भावनात्मक प्रतीक हैं. उनकी आवाज ने हम सबके दिलों को जोड़ा है.

Zubeen garg birthday celebrate grandly huge gather honor icon

कार्यक्रम में उपस्थित जुबीन के करीबी सहयोगी दिलीप सिन्हा और डॉली सिन्हा ने कई पुरानी यादें साझा कीं. दिलीप सिन्हा ने कहा कि जुबीन दा के गीतों में जो प्यार और ऊर्जा है, वही उन्हें सबसे खास बनाती है. हम हर साल उन्हें इसी तरह याद करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग की मौत: हादसा या साज़िश? आखिरी वायरल वीडियो ने बढ़ाया सस्पेंस, जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक समितियों और युवा समूहों ने मिलकर किया था. आयोजन समिति ने कहा कि जुबीन गर्ग के जन्मदिन को इतनी भव्यता से मनाने का फैसला इसीलिए लिया गया, क्योंकि वे बराक और ब्रह्मपुत्र दोनों वैली के लोगों को एकजुट करने वाले कलाकार हैं.

Advertisement

Zubeen garg birthday celebrate grandly huge gather honor icon

दाई मैदान का माहौल उत्सव की तरह बना रहा- लाइव परफॉर्मेंस, असमिया और बंगाली गानों की प्रस्तुतियां, फूड स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हजारों लोगों की भीड़ को बांधे रखा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपने तरीके से जुबीन गर्ग के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त कर रहा था.

सिंगापुर में हो गया था जुबीन गर्ग का निधन

असम के सिंगर जुबीन गर्ग को लोग प्यार से जुबिन दा कहते थे, उनका असली नाम जुबिन बोरठाकुर था. 19 सितंबर 2025 को 52 वर्ष की उम्र में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनका निधन हो गया था, जिसने संगीत जगत को गहरे सदमे में डाल दिया था. 18 नवंबर 1972 को जन्मे जुबीन गर्ग को संगीतप्रेमी 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गीत या अली की जादुई आवाज के लिए याद करते हैं.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: दिलीप कुमार सिंह
Live TV

Advertisement
Advertisement