scorecardresearch
 
Advertisement

सुखोई Su-57

सुखोई Su-57

सुखोई Su-57

रूस द्वारा विकसित सुखोई SU-57 एक ट्विन-इंजन स्टेल्थ मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे सुखोई कंपनी ने डिजाइन किया है. इस विमान को रूस की वायुसेना में स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस पहला लड़ाकू विमान माना जाता है. एसयू-57 का निर्माण PAK FA (Prospective Aeronautical Complex of Frontline Aviation) कार्यक्रम के तहत किया गया था, जिसकी शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी. यह प्रोजेक्ट पुराने और महंगे MFI (Mikoyan Project 1.44/1.42) के विकल्प के रूप में लाया गया था. सुखोई कंपनी ने इस विमान का आंतरिक नाम T-50 रखा था.

एसयू-57 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह हवाई युद्ध (aerial combat) के साथ-साथ जमीन और समुद्री लक्ष्यों पर भी हमला कर सके.

एसयू-57 का पहला प्रोटोटाइप विमान वर्ष 2010 में उड़ाया गया. लेकिन विकास के दौरान तकनीकी और ढांचागत कई समस्याएं सामने आईं. परीक्षणों के दौरान एक प्रोडक्शन विमान डिलीवरी से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त होकर नष्ट हो गया. लंबे इंतजार और कई बार देरी के बाद आखिरकार यह विमान दिसंबर 2020 में रूस की एयरोस्पेस फोर्सेस (VKS) में शामिल किया गया.

एसयू-57 को रूस में पुराने MiG-29 और Su-27 लड़ाकू विमानों की जगह लेने के लिए लाया गया है. इसके साथ ही इसे निर्यात (Export) के लिए भी बाजार में उतारा गया है.

और पढ़ें

सुखोई Su-57 न्यूज़

Advertisement
Advertisement