scorecardresearch
 
Advertisement

सना

सना

सना

Capital of Yeman

सना (Sanaa), जिसे आधिकारिक रूप से सना म्यूनिसिपैलिटी कहा जाता है, यमन की वैधानिक (de jure) राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. यह शहर सना गवर्नरेट की राजधानी है, लेकिन प्रशासनिक दृष्टि से यह एक अलग इकाई माना जाता है और गवर्नरेट का हिस्सा नहीं है. 24 अगस्त 2025 को इजरायल ने सना पर हवाई हमले किए. खबर के मुताबिक हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के खिलाफ जवाबी हमला था. हूती मीडिया के अनुसार इस हमले के कारण यहां बिजली के पावर प्लांट और गैस स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गए (Attack on Sanaa 2025).

समुद्र तल से 2,300 मीटर (7,500 फीट) की ऊंचाई पर बसा सना, दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित राजधानियों में से एक है. यह शहर सारवात पर्वत श्रृंखला के निकट स्थित है, जिसमें जबल अन-नबी शुऐब और जबल तियाल जैसे शिखर आते हैं. ये पहाड़ियां अरब प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों में गिनी जाती हैं और मध्य पूर्व की भी सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल हैं.

सना की जनसंख्या लगभग 32,92,497 (2023) है, जिससे यह यमन का सबसे बड़ा शहर बनता है. वर्ष 2020 तक, ग्रेटर सना शहरी क्षेत्र में यमन की कुल जनसंख्या का लगभग 10% निवास करता है.

पुराना सना (Old City of Sanaa), जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, अपनी अनूठी वास्तुकला शैली के लिए प्रसिद्ध है. यहां की बहुमंजिला इमारतें ज्यामितीय आकृतियों से सजी होती हैं. शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित अल-सालेह मस्जिद, यमन की सबसे बड़ी मस्जिद है और इस्लामी स्थापत्य कला का भव्य उदाहरण मानी जाती है.

यमनी संविधान के अनुसार, सना को देश की राजधानी घोषित किया गया है. हालांकि, हौथी विद्रोह के बाद सरकार ने एडन को अस्थायी राजधानी बना दिया. मार्च 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर हादी ने औपचारिक रूप से एडन को अस्थायी राजधानी घोषित किया था.

सना का उल्लेख पहली बार ईसा पूर्व 5वीं शताब्दी के मुस्नद लिपि में मिलता है, जहां इसे “सन’उ” (San’u) कहा गया है. यह शब्द सेबाइन भाषा के “मसना’अह” से निकला है, जिसका अर्थ है - “किला” या “दुर्ग.”
 

और पढ़ें

सना न्यूज़

Advertisement
Advertisement