scorecardresearch
 
Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB – Railway Recruitment Board) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला एक महत्वपूर्ण संस्थान है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, त्वरित और निष्पक्ष तरीके से संचालित करना है. भारतीय रेलवे देश का एक विशाल नेटवर्क है, जिसमें लाखों कर्मचारी कार्यरत हैं. हर साल हजारों नए पद खुलते हैं, जिनके लिए योग्य उम्मीदवार RRB के माध्यम से आवेदन करते हैं.

रेलवे भर्ती बोर्ड की स्थापना वर्ष 1942 में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे के विभिन्न डिपार्टमेंट में कर्मचारी भर्ती करना है. यह बोर्ड भारत के विभिन्न रेलवे जोन में स्थित होता है, ताकि भर्ती प्रक्रिया अधिक प्रभावी और क्षेत्रीय आधार पर संचालित की जा सके.

इसका मुख्य उद्देश्य:

रेलवे में गैर-तकनीकी और तकनीकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया का संचालन.

आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा का आयोजन और चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से लागू करना.

योग्य और सक्षम उम्मीदवारों का चयन करना.


रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें प्रमुख हैं-

RRB Group D Exam- तकनीकी एवं गैर-तकनीकी ग्रुप D कर्मचारियों की भर्ती के लिए.

RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories)- क्लर्क, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट आदि के पदों के लिए.

RRB JE (Junior Engineer)- इंजीनियरिंग संबंधित तकनीकी पदों के लिए.

RRB ALP (Assistant Loco Pilot)- असिस्टेंट लोको पायलट के लिए.

RRB SSE (Senior Section Engineer)- वरिष्ठ इंजीनियरिंग पदों के लिए.

आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होता है. उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है. आवेदन सफल होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होता है. निर्धारित परीक्षा तिथि पर परीक्षा में शामिल होना होता है.

इसके लिए  लिखित परीक्षा (Computer Based Test – CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET), यदि आवश्यक हो, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल परीक्षण किया जाता है. फिर अंतिम चयन सूची जारी की जाती है.

 

और पढ़ें

रेलवे भर्ती बोर्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement