सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. रेलवे बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सीईएन संख्या 05/2025 के तहत जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मटेरियल सुप्रिटेंडेंट (डीएमएस), और रासायनिक और धातुकर्म सहायक ( Chemical and Metallurgical Assistant) सहित विभिन्न टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती निकली है.
इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2025 (रात 11:59 बजे) तक चलेगी.
आवेदन केवल आधिकारिक आरआरबी वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं. इस पोस्ट के जरिए कुल 2,570 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस पोस्ट पर अगर आपका सेलेक्शन होता है तो वेतन स्तर (7 वें वेतन आयोग के अनुसार) दिया जाएगा. इस पोस्ट में प्रारंभिक वेतन 35,400 रुपये प्रति माह मिलेगा.