scorecardresearch
 
Advertisement

ऋचा घोष

ऋचा घोष

ऋचा घोष

भारतीय क्रिकेटर ऋचा घोष ने क्रिकेट की दुनिया में शानदार पहचान बनाई है. जनवरी 2020 में, सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्हें 2020 ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इसी महीने उन्हें ऑस्ट्रेलिया महिला ट्राई-नेशन सीरीज 2020 के लिए भी टीम में चुना गया. 12 फरवरी 2020 को रिचा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल में अपना WT20I डेब्यू किया.

मई 2021 में उन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. अगस्त 2021 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए फिर से राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया, जिसमें एकमात्र महिला टेस्ट और वनडे मैच शामिल थे. उन्होंने 21 सितंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना WODI डेब्यू किया.

ऋचा ने 2021-22 वीमेन बिग बैश लीग में हॉबार्ट हरिकेंस की टीम के लिए भी खेला. जनवरी 2022 में उन्हें न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चुना गया.

साल 2023 में ऋचा घोष को वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹1.90 करोड़ में साइन किया. दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 52 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए.

ऋचा को 2024 ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में नामित किया गया. 19 दिसंबर 2024 को ऋचा घोष ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महिला T20I में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक बनाकर टीम को अब तक के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

और पढ़ें

ऋचा घोष न्यूज़

Advertisement
Advertisement