scorecardresearch
 
Advertisement

रामबन

रामबन

रामबन

रामबन (Ramban), भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का एक छोटा नगर है, जो चेनाब नदी के किनारे स्थित है. यह नगर जम्मू और श्रीनगर के बीच लगभग मध्य में स्थित है और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर होने के कारण एक प्रमुख पड़ाव के रूप में जाना जाता है.

रामबन की भौगोलिक स्थिति इसे विशेष बनाती है. यह चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों और गहरी घाटियों से घिरा हुआ है. यहां का शांत वातावरण और ठंडी जलवायु पर्यटकों को आकर्षित करती है. चेनाब नदी की कलकल धारा और चारों ओर फैली हरियाली इसे एक सुरम्य स्थल बनाती है.

रामबन का इतिहास काफी रोचक है. पुराने समय में यह एक छोटा सा गांव था जिसे "नाशरी" के नाम से जाना जाता था. डोगरा शासन के दौरान जब जम्मू और श्रीनगर के बीच सड़क बनाई गई, तब रामबन एक अहम पड़ाव के रूप में उभरा. धीरे-धीरे यह गांव एक नगर में परिवर्तित हो गया और जिला मुख्यालय बना.

रामबन की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि, व्यापार और पर्यटन पर आधारित है. यहां के लोग मेहनती और आतिथ्यप्रिय होते हैं. सेब, मक्की, और बाजरे की खेती प्रमुख है. साथ ही, यहां के छोटे व्यवसाय और सड़क किनारे के ढाबे पर्यटकों को गर्मजोशी से सेवा दी जाती है.

यहां स्थित पर्यटन स्थलों में संजमुखी टॉप, गूल और चेनाब के किनारे बसा संगलदान और चंदरकोट प्रमुख है.

रामबन अच्छी सड़क व्यवस्था के कारण जम्मू और श्रीनगर दोनों से जुड़ा हुआ है. नजदीकी हवाई अड्डा जम्मू है, जो यहां से लगभग 130 किलोमीटर दूर है.

और पढ़ें

रामबन न्यूज़

Advertisement
Advertisement