रामबन के पास बगलिहार डैम के गेट बंद होने के बाद चेनाब नदी का पानी काफी घट गया है, जिससे नदी के पत्थर दिखने लगे हैं. यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद के घटनाक्रम से जुड़ा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "इसको देख के तो हम लोग काफी डर जाते हैं." देखें...