जम्मू-कश्मीर के रामबन में अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यात्रा में शामिल पांच बसें आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में क़रीब 36 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें हल्की चोटें आईं. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
कैसे हुआ हादसा?
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह 8 बजे के क़रीब चंदरकोट इलाके में दुर्घटना हुई. सभी बसें जम्मू के भगवती नगर से पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रही थीं. इस दौरान दुर्घटना हुई.
अधिकारियों के अनुसार, एक बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर आगे खड़ी अन्य बसों से जाकर ठकरा गई. ग़नीमत रही कि ज्यादा बड़ा हादसा नहीं हुआ.
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा में जा रहे काफिले में शामिल अंतिम वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और चंदरकोट लंगर साइट पर खड़े चार अन्य वाहनों से टकरा गई. इस टक्कर में 36 यात्री घायल हो गए.
तत्काल राहत और उपचार
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर प्रशासनिक और मेडिकल टीमें पहुंच गईं. जिसके बाद घायलों को निकटतम रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी कर दी गई.
रामबन मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुधर्शन सिंह कटोच ने बताया कि जो भी घायल लोग अस्पताल में आए थे, उन्हें मामूली चोट आईं थी. कोई भी गंभीर रूप से घायल शख्स नहीं था. इसलिए इलाज के बाद तुरंत ही सभी को घर जाने की अनुमति दे दी गई.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा की खोज मुसलमान गड़रिये ने की... क्या है इस दावे का सच, क्यों होता रहा है विरोध?
यात्रा फिर से शुरू
उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने बताया कि घायल यात्रियों को दूसरे बसों में शिफ्ट करके यात्रा को दोबारा शुरू कर दिया गया. साथ ही दुर्घटना की वजह से जिन बसों को नुक़सान पहुंचा था, उन्हें बदल दिया गया.
छठे जत्थे में कितने लोग हुए शामिल?
शनिवार को छठा जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुए थे. भगवती नगर से कुल 6,979 श्रद्धालु रवाना हुए थे. जिनमें 5196 पुरुष, 1427 महिला, 24 बच्चें, 331 साधु-साध्वी और एक ट्रांसजेंडर शामिल थे.
इनपुट: पीटीआई