जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद भयंकर भूस्खलन ने सबकुछ तबाह कर दिया है. लोगों ने जो घर सालों में बनाए थे वो एक ही रात में मलबे में दफन हो गए. कई गाड़ियां दब गई, सड़के टूट गईं. देखिए अब कैसे हैं हालात.