scorecardresearch
 
Advertisement

रामा राजू मंटेना

रामा राजू मंटेना

रामा राजू मंटेना

रामा राजू मंटेना (Rama Raju Mantena) US फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में एक जाने-माने नाम हैं, जो इंजेनस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और CEO हैं. यह कंपनी US, स्विट्जरलैंड और इंडिया में काम करती है. वह कंप्यूटर साइंस और क्लिनिकल फार्मेसी के बैकग्राउंड वाले एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने ICORE हेल्थकेयर और ऑन्कोस्क्रिप्ट्स जैसे कई हेल्थकेयर वेंचर शुरू किए हैं. 

नवंबर 2025 में NRI रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और टेक एंटरप्रेन्योर वामसी गादिराजू की उदयपुर में हुई स्टार-स्टडेड शादी की चर्चा में रही. लीला पैलेस और जगमंदिर आइलैंड पैलेस जैसी मशहूर जगहों पर हुई तीन दिन की इस शानदार शादी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह जैसे A-लिस्ट गेस्ट शामिल हुए.

मंटेना, जो असल में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं, 1980 के दशक में यूनाइटेड स्टेट्स चले गए थे. उन्होंने भारत में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली और US में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी में आगे की पढ़ाई की.

उन्होंने फ्लोरिडा में P4 हेल्थकेयर के CEO के तौर पर अपना करियर शुरू किया, बाद में ICORE हेल्थकेयर की स्थापना की, जो स्पेशल हेल्थकेयर कॉस्ट, इंटरनेशनल ऑन्कोलॉजी नेटवर्क (ION), और ऑन्कोस्क्रिप्ट्स, एक ऑन्कोलॉजी-फोकस्ड फार्मेसी को मैनेज करने में मदद करता है.

हालांकि कुछ मीडिया उन्हें "बिलियनेयर" कहता है, लेकिन पब्लिकली उपलब्ध डेटा के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग US $20 मिलियन (लगभग Rs 167 करोड़) है. कहा जाता है कि 2023 में, मंटेना ने फ्लोरिडा में Rs 400 करोड़ की एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी थी. इस एस्टेट में 16 बेडरूम और एक प्राइवेट बीच शामिल है.

मंटेना को परोपकारी कामों के लिए भी जाना जाता है। 2017 में, उन्होंने कथित तौर पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर को 1,008 सोने के सिक्कों (वजन 28 kg) की एक माला दान की थी. उनकी शादी पद्मजा मंटेना से हुई है.

और पढ़ें

रामा राजू मंटेना न्यूज़

Advertisement
Advertisement