scorecardresearch
 
Advertisement

रजत बेदी

रजत बेदी

रजत बेदी

रजत बेदी (Rajat Bedi) भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा. भले ही उन्होंने बहुत अधिक फिल्में नहीं कीं, लेकिन अपनी हर भूमिका में वे एक यादगार प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'कोई... मिल गया (2003)' में राज सक्सेना का किरदार निभाया था. 

रजत बेदी का जन्म एक पंजाबी फिल्म परिवार में हुआ था. उनके पिता, रूपेश बेदी, पंजाबी सिनेमा से जुड़े थे, और इस पारिवारिक माहौल ने उन्हें अभिनय की दुनिया की ओर प्रेरित किया. रजत ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई में प्राप्त की और बचपन से ही अभिनय, स्टंट और मॉडलिंग में गहरी रुचि रखते थे.

रजत बेदी ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक के अंत में की. उन्होंने शुरुआत में कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में छोटे रोल किए.  उन्होंने कई बार एक्शन और विलन के किरदार निभाए, लेकिन साथ ही कॉमेडी और रोमांटिक भूमिकाओं में भी प्रयोग किए.

फिल्मों के अलावा, रजत बेदी ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया और हाल के वर्षों में वे कनाडा में शिफ्ट हो गए हैं. वहां वे प्रोडक्शन और सोशल एक्टिविटीज से जुड़े हैं. वे प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच एक लोकप्रिय चेहरा हैं और इंडो-कनाडा कल्चर को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

रजत बेदी ने मोनी बेदी से विवाह किया है, जो प्रसिद्ध एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं. उनके दो बच्चे हैं.
 

और पढ़ें

रजत बेदी न्यूज़

Advertisement
Advertisement