इस एक्टर के बचपन से दीवाने हैं आर्यन खान, फराह खान ने खोला राज, बोलीं- मेरा लड़का फिल्मी...

01 Nov 2025

Photo: Yogen Shah

कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में एक्टर रजत बेदी के घर पहुंची, जिन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से इंडस्ट्री में कमबैक किया.

किसके दीवाने हैं आर्यन खान?

Photo: Screengrab

फराह ने रजत से मिलकर उनसे उनके कमबैक पर बात की. एक्टर ने कहा कि उनके पास ये प्रोजेक्ट भगवान द्वारा भेजा गया था. शाहरुख के बेटे उनकी जिंदगी में एक एंजेल बनकर आए. 

Photo: Screengrab

रजत से बातों के बीच फराह ने ये भी खुलासा किया कि आखिर कैसे आर्यन खान ने फैसला किया कि वो रजत बेदी को कास्ट करेंगे. उन्होंने शाहरुख के बेटे की तारीफ की.

Photo: Screengrab

फराह ने कहा, 'मैंने आर्यन से पूछा था कि तेरे दिमाग में रजत को लेने का कैसे ख्याल आया? तो उसने कहा कि मैं बचपन से ही रजत बेदी का दीवाना रहा हूं.'

Photo: Yogen Shah

'मैं उनकी फिल्में और जानी दुश्मन में उनका किरदार देखा करता था. उसने वो डायलॉग बोला सबकी इज्जत करेंगे तो लूटेंगे किसकी. उसे सब पता है. वो बहुत टैलेंटेड है.'

Photo: Screengrab

'टैलेंटेड तो भूल ही जाओ, मुझे इतनी खुशी हुई कि मेरा लड़का फिल्मी निकला.' फराह की बात सुनकर रजत काफी खुश हुए. उन्होंने आगे कहा कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने उनकी जिंदगी बदल दी.

Photo: Instagram @rajatbedi24

बता दें कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, आन्या सिंह और मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

Photo: Yogen Shah