scorecardresearch
 
Advertisement

राजा चौधरी

राजा चौधरी

राजा चौधरी

राजा चौधरी (Raja Chaudhary) एक अभिनेता, लेखक और निर्माता हैं. वह मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा में अभिनय करते हैं. 2008 में, चौधरी ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया, जहां वे पहले रनर अप के रूप लोकप्रिय हुए.

उनका जन्म 23 जुलाई 1975 को मुंबई में हुआ था (Raja Chaudhary Born). वह मेरठ के रने वाले हैं. वह एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के पूर्व छात्र हैं (Raja Chaudhary Education). उन्होंने 1998 में टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से शादी की (Raja Chaudhary Ex wife). दोनों की एक बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) हैं. पलक तिवारी भी अभिनेत्री हैं (Raja Chaudhary) Daughter.

राजा और श्वेता ने रियलिटी डांस शो, नच बलिए के सीजन 2 में एक साथ काम किया. श्वेता तिवारी ने अपने पति पर 2007 में घरेलू हिंसा आरोप लगाते हुए तलाक की आर्जी दी (Raja Chaudhary Divorce). 

2015 में, राजा चौधरी ने दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट पेशेवर श्वेता सूद से शादी की (Raja Chaudhary Wife).

उन्होंने भोजपुरी फिल्म सइयां हमार हिंदुस्तानी में श्वेता तिवारी के साथ खलनायक की भूमिका निभाई. उन्होंने रियलिटी शो जोर का झटका: टोटल वाइप आउट में भाग लिया. चौधरी ने कई टेलीविजन धारावाहिक योर ऑनर, डैडी समझौता करो, चंद्रमुखी, आने वाला पल, चंद्रकांता और अदालत में भी अभिनय किया है. वह सुनील अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 9X चैनल पर ब्लैक (हॉलीवुड ओमेन पर आधारित) नाम के एक टीवी धारावाहिक में नजर आए (Raja Chaudhary Career).

और पढ़ें

राजा चौधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement