'चॉल में रही हो....अनपढ़ तुम वैसे ही हो', श्वेता तिवारी पर खूब बरसे पूर्व पति राजा चौधरी

30 June 2025

Credit: @rajachaudhary @shweta.tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस के पहले एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने उन्हें लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. 

राजा चौधरी का बड़ा खुलासा

राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी संग अपने तलाक की वजह भी बताई. हिंदी रश संग बातचीत में राजा चौधरी बोले- अगर मुझे चांस मिला तो मैं श्वेता से पूछना चाहूंगा कि उन्होंने हमारी गलतफहमियों को हम दोनों के बीच ही क्यों सॉल्व नहीं किया? उन्होंने हमारी चीजों में पुलिस को क्यों शामिल किया?

राजा चौधरी ने ये भी दावा किया कि श्वेता तिवारी के इनर सर्किल ने उनकी शादी खत्म करने में अहम रोल प्ले किया था.

राजा चौधरी ने ये भी माना कि श्वेता स्टार थीं. वो उनसे ज्यादा पैसा कमाती थीं, जिस वजह से उन्हें जज किया जाता है. राजा बोले- वो ज्यादा कमाई करती थीं. मैं उनके मुकाबले कम पैसे कमाता था. लेकिन मैं भी काम करता था, लेकिन क्या ये मायने रखता है?

एक आदमी अपनी पूरी जिंदगी कमाता है, लेकिन जिस दिन औरत कमाना शुरू करती है तो उसे लगता है कि ये उसी का पैसा है.

फिर कंधे से कंधा मिलाकर चलने और इक्वलिटी की बात होती है. लेकिन समानता की क्षमता कहां है? थोड़े से पैसे देखकर ही इरादे बदल गए.

राजा चौधरी ने एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के फाइनेंशियल ट्रांसफॉर्मेशन की भी बात की. उन्होंने कहा कि श्वेता के ट्रांसफॉर्मेशन ने उनकी सोच को बदल दिया.

श्वेता के बारे में राजा चौधरी बोले- तुमने पैसे देखे नहीं. बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है. चॉल में रही हो...जब पैसे आए तो दिमाग खराब हो जाता है लोगों का. पढ़ाई लिखाई तुमने की नहीं है. अनपढ़ तुम वैसी हो. 

राजा चौधरी ने ये भी दावा किया कि सक्सेस मिलने के बाद श्वेता तिवारी बदल गई थीं. वो एक नकली जिंदगी जीने लगी थीं. 

बता दें कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने साल 1998 में शादी रचाई थी. फिर सालों बाद 2012 में उनका तलाक फाइनल हुआ था. इस शादी से कपल की बेटी है, पलक...जो अब श्वेता के साथ ही रहती है. 

Read Next