टॉम क्रूज (Tom Cruise) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' (MISSION: IMPOSSIBLE - THE FINAL RECKONING) भारत में अपनी 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दुनिया भर में यह फिल्म 23 मई को रिलीज होगी. यह घोषणा फिल्म निर्माताओं ने 25 अप्रैल को की. यह फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वैरी ने किया है.
'द फाइनल रेकनिंग' एक ऐसा अनुभव देने का वादा करती है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया- एक अंतिम मिशन जो भव्यता, भावनात्मक गहराई और सांस रोक देने वाले एक्शन से भरपूर है, जैसा सिर्फ मिशन: इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी ही दे सकती है.
यह एक्शन से भरपूर फिल्म में कलाकारों की टोली भी बड़ी है. फिल्म में हेली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, एसाई मोरालेस, पॉम क्लेमेंटिएफ, हेनरी जेर्नी, एंजेला बैसेट, होल्ट मैक्कलनी, जैनेट मैकटीर, निक ऑफरमैन, हैना वाडिंगहैम, ट्रामेल टिलमैन, शे व्हिगम, ग्रेग टार्ज़न डेविस, चार्ल्स पार्नेल, मार्क गैटिस, रॉल्फ सैक्सन, और लूसी टुलुगरजुक नजर आएंगे.
मिशन इम्पॉसिबल" (Mission: Impossible) एक विश्वप्रसिद्ध एक्शन-थ्रिलर फिल्म की श्रृंखला है, जो अपनी तेज रफ्तार कहानी, चौंकाने वाले एक्शन दृश्यों और जासूसी की दुनिया में रोमांचक मिशनों के लिए जानी जाती है. इसकी शुरुआत 1966 में एक टेलीविजन सीरीज़ के रूप में हुई थी, जिसे ब्रूस गेल्लर ने बनाया था. बाद में इसे हॉलीवुड में फिल्म सीरीज के रूप में बनाया जाने लगा, जिसका पहला भाग 1996 में आया था.
इन फिल्मों का प्रमुख किरदार 'एथन हंट' है, जिसे मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज निभाएं हैं. एथन एक अत्यधिक कुशल और साहसी IMF (Impossible Mission Force) एजेंट है, जो असंभव दिखने वाले मिशनों को अंजाम देता है. अब तक "मिशन इम्पॉसिबल" सीरीज में
Mission: Impossible (1996)
Mission: Impossible 2 (2000)
Mission: Impossible III (2006)
Mission: Impossible – Ghost Protocol (2011)
Mission: Impossible – Rogue Nation (2015)
Mission: Impossible – Fallout (2018)
Mission: Impossible – Dead Reckoning (2023)
Mission: Impossible – The Final Reckoning (2025 में)
भारत में 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' बाकी दुनिया से करीब एक हफ्ते पहले, 17 मई को रिलीज हुई थी. पहले वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी, लेकिन दूसरे वीकेंड में जिस तरह इसकी कमाई स्लो हुई है, उससे 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के इंडियन रिकॉर्ड पर एक नया खतरा मंडराने लगा है.
टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग इंडिया में अच्छी-खासी रही है और पिछली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों ने यहां बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी की है. आठवीं मिशन इम्पॉसिबल फिल्म पर अब ये रिस्क भी नजर आ रहा है कि ये पिछली फिल्म से कम लाइफटाइम कलेक्शन में ना सिमट जाए.
टॉम क्रूज की 'Mission Impossible-8' भारत में कमाल कर रही है. अच्छी ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने दूसरे दिन भी 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर 33 करोड़ अब कमा लिए. इस फिल्म ने 2025 में रिलीज हुईं सभी Marvel फिल्मों को पीछे छोड़ दिया ही. देखें मूवी मसाला.
टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में दमदार कमाई के साथ खाता खोला. जिस सॉलिड तरीके से 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है, अगर ये उसी हिसाब से आगे बढ़ती है तो इस फिल्म सीरीज की इंडिया में सबसे कमाऊ फिल्म भी बन सकती है.
30 सालों में ईथन ने हर मिशन पर जो फैसले लिए, सामने आए विकल्पों में से जो चुना, उसकी वजह से आज पूरी दुनिया एक दोराहे पर खड़ी है. सामने जो सच है उसपर विश्वास करते हुए इस संसार को तबाह होने दिया जाए? या फिर ईथन हंट पर इस सच को बदलने का विश्वास दिखाया जाए?
हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो टॉम क्रूज की पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' का आखिरी पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' इंडिया के थिएटर्स में रिलीज हो गई है. पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग ली है.
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज हाल ही में एक बातचीत के दौरान इंडिया और अपने इंडियन फैंस से मिलने वाले प्यार पर बात करते नजर आए. उन्होंने इसी दौरान बॉलीवुड फिल्मों के जैसी एक फिल्म बनाने की बात भी कही जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के आखिरी पार्ट का हर कोई इंतजार कर रहा है. फैंस उनके किरदार इथन हंट से काफी करीब से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनके मन में सवाल है कि क्या ये 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज का अंत है, जिसपर अब एक्टर ने खुद रिएक्ट किया है.
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल का आखिरी पार्ट आज इंडिया में सबसे पहले रिलीज हुआ है. दिल्ली के 'पी वी आर वेगास, द्वारका' में 6 बजकर 5 मिनट का शो था. मगर 7.30 तक भी फिल्म शुरू नहीं हुई है. गुस्साए लोगों ने कैसे रिएक्ट किया. आइए आपको बताते हैं...
Mission Impossible- Final Reckoning यानी 'मिशन इम्पॉसिबल 8' इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी. एडवांस बुकिंग के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि भारतीय फैन्स ने टॉम क्रूज के आइकॉनिक किरदार ईथन हंट को जोरदार फेयरवेल देने का मूड बना लिया है.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म सीरीज में से एक, 'मिशन इम्पॉसिबल' भारत में तब ज्यादा पॉपुलर हुई, जब पॉपुलर भारतीय एक्टर ने इसमें काम किया था? हालांकि, भारतीय सिनेमा फैन्स की फेवरेट हॉलीवुड फिल्मों में से एक 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज अभी भी भारत में एक बड़े रिकॉर्ड से दूर ही है.