scorecardresearch
 

क्या 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' से खत्म हुआ इथन हंट का सफर? टॉम क्रूज ने दिया जवाब

टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के आखिरी पार्ट का हर कोई इंतजार कर रहा है. फैंस उनके किरदार इथन हंट से काफी करीब से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनके मन में सवाल है कि क्या ये 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज का अंत है, जिसपर अब एक्टर ने खुद रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल' के प्रीमियर पर
टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल' के प्रीमियर पर

हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो टॉम क्रूज अपने किरदार इथन हंट से दोबारा फैंस को हैरान करने आ चुके हैं. उनकी पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' का आखिरी पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' इंडिया के थिएटर्स में रिलीज हो गया है. एक्टर अपनी फिल्म को लगभग हर देश में जाकर प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच टॉम ने फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल पर भी रिएक्ट किया.

क्या आखिरी बार दिखेगा इथन हंट?

दुनियाभर के फैंस टॉम क्रूज और 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज के मेकर्स से सिर्फ एक ही सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. उनके मन में ये सवाल है कि क्या 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग', 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज की आखिरी फिल्म होने वाली है? क्या वो आखिरी बार टॉम क्रूज को इथन हंट का किरदार निभाते देखेंगे? तो टॉम ने आखिरकार इस सवाल का जवाब फैंस को दे ही दिया है. 

दरअसल, लंदन में टॉम अपनी फिल्म के प्रीमियर के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच 'Entertainment Tonight' संग एक्टर ने 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' पर बात करते हुए 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज के अंत पर कहा, 'खैर, मेकर्स इसे यूं ही लास्ट नहीं कहते हैं.' टॉम की बातों से ऐसा लग रहा है कि वो 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज को जल्द ही खत्म नहीं करने वाले हैं. शायद, वो इसकी कोई स्पिनऑफ फिल्म लेकर आएं. मगर इथन हंट का किरदार शायद कभी खत्म नहीं होगा.

Advertisement

30 सालों से हिट है टॉम का किरदार ईथन हंट

हालांकि, टॉम अब 'मिशन इम्पॉसिबल' के बाद अपनी एक और हिट फिल्म सीरीज 'टॉप गन' पर काम करना शुरू करेंगे. वो जल्द इसके तीसरे पार्ट का शूट शुरू करेंगे, जिसकी जानकारी एक्टर ने खुद दी. उन्होंने 'टॉप गन' से पहले एक और अनटाइटल्ड फिल्म का शूट खत्म किया है. टॉम का किरदार इथन हंट करीब 30 सालों से थिएटर्स में धूम मचा रहा है. अब उन्हें आखिरी बार देखना फैंस के लिए किसी इमोशनल जर्नी से कम नहीं है. टॉम ने अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' पूरी दुनिया से पहले इंडिया में सबसे पहले रिलीज की है.

उनकी फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज से एक हफ्ते पहले यानी 17 मई को इंडिया में रिलीज हुई. टॉम की 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज इंडिया में काफी पॉपुलर भी है. ऐसे में फैंस उनकी फिल्म देखने थिएटर्स भी पहुंच रहे हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि टॉम की फिल्म इंडिया में करीब 20-22 करोड़ रुपये की ओपनिंग करेगी. अब देखना होगा कि क्या टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' से इंडिया में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement