scorecardresearch
 

बॉलीवुड से इम्प्रेस 'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार टॉम क्रूज, करना चाहते हैं नाच-गाने से भरपूर हिंदी फिल्म

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज हाल ही में एक बातचीत के दौरान इंडिया और अपने इंडियन फैंस से मिलने वाले प्यार पर बात करते नजर आए. उन्होंने इसी दौरान बॉलीवुड फिल्मों के जैसी एक फिल्म बनाने की बात भी कही जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज

हॉलीवुड के एक्शन हीरो टॉम क्रूज यूं तो दुनियाभर में फेमस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में करोड़ों की संख्या में है. मगर टॉम को जिस तरह का प्यार इंडिया से मिलता है, वो शायद ही किसी हॉलीवुड एक्टर को मिला हो. तभी तो उन्होंने अपनी पॉपुलर फिल्म सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल' की आखिरी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' को इंडिया में वर्ल्डवाइड रिलीज से पहले रिलीज किया है. 

इंडिया के लिए टॉम क्रूज का लगाव

इन दिनों टॉम अपनी आने वाली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इस दौरान वो दुनिया के अलग-अलग शहरों में भी जा रहे हैं अपनी फिल्म का प्रीमियर अटेंड कर रहे हैं. इसी बीच टॉम ने अपने इंडिया टूर को भी याद किया. साल 2011 में वो इंडिया अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल' को प्रमोट करने ताज महल आए थे. इसी समय इंडिया में टॉम की पॉपुलैरिटी में भी भारी ऊछाल आया था. 

टॉम ने अपने इंडिया एक्सपीरियंस को सबसे यादगार बताया. उन्होंने आगे बॉलीवुड की फिल्मों पर भी बात की. एक्टर ने कहा कि वो अपने करियर में एक बार बॉलीवुड टाइप फिल्म बनाना चाहेंगे. टॉम ने माना कि बॉलीवुड की फिल्मों में काफी एनर्जी, ड्रामा, गाने, डांस और मजा होता है और यही चीज उन्हें ऐसी ही एक फिल्म बनाने के लिए एक्साइट कर रही है. 

Advertisement

इंडियन फैंस से हिंदी में बोले टॉम

इस बातचीत के दौरान टॉम ने अपने इंडियन फैंस को एक और अनोखी चीज से चौंकाया. एक्टर ने फैंस के लिए हिंदी भाषा में कुछ लाइन्स बोलीं, जिसे वो काफी आसानी से बोलते नजर आए. टॉम ने अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' के एक डायलॉग को हिंदी में कहा कि मैं चाहता हूं तुम मुझपर भरोसा करो, एक आखिरी बार. वहीं उन्होंने अपने इंडियन फैंस के लिए प्यार का इजहार भी किया. टॉम ने हिंदी में कहा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.'

टॉम का इंडिया के लिए प्यार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनका इंडिया के लिए प्यार हर साल बढ़ा ही है. जब 2011 में उन्होंने 'मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल' की शूटिंग इंडिया में की थी, तभी से उन्होंने यहां के कल्चर को समझना शुरू किया. इसमें उनकी थोड़ी मदद बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी की, जिन्होंने टॉम की फिल्म में एक छोटा कैमियो किया था.  

बात करें उनकी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' की, तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड 23 मई को रिलीज होगी. अभी ये इंडिया में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. उनकी फिल्म साल 2023 में आई 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग' का दूसरा पार्ट है, जिसकी कहानी पहले पार्ट से आगे की होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement