
दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक टॉम क्रूज एक आखिरी बार फिर से अपने आइकॉनिक एक्शन अवतार से स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. उन्हें दुनिया भर में पॉपुलर बनाने वाली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज की आखिरी फिल्म Mission: Impossible- The Final Reckoning थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जहां यूएस और दुनिया भर में ये फिल्म 23 मई को रिलीज होगी, वहीं इंडिया में इसे 6 दिन पहले, 17 मई को रिलीज किया जा रहा है. मेकर्स ने ऑफिशियली ये जानकारी शेयर की थी.
रिपोर्ट्स में सामने आया था कि इंडिया में 'मिशन इम्पॉसिबल' का फैनडम और लास्ट फिल्म की जबरदस्त डिमांड देखते हुए मेकर्स ने इसे भारत में पहले रिलीज करने का फैसला लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म सीरीज में से एक, 'मिशन इम्पॉसिबल' भारत में तब ज्यादा पॉपुलर हुई, जब पॉपुलर भारतीय एक्टर ने इसमें काम किया था? हालांकि, भारतीय सिनेमा फैन्स की फेवरेट हॉलीवुड फिल्मों में से एक 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज अभी भी भारत में एक बड़े रिकॉर्ड से दूर ही है.
जब अनिल कपूर ने बढ़ाई 'मिशन इम्पॉसिबल' की पॉपुलैरिटी
टॉम क्रूज की पहली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. शुरू से ही इस फिल्म सीरीज को दुनिया भर में जमकर पॉपुलैरिटी मिली. मगर इंडिया में इसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिली जब मेकर्स ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल के लिए बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर को कास्ट किया.
2011 में आई इस सीरीज की चौथी फिल्म Mission Impossible: Ghost Protocol में अनिल कपूर को कास्ट किया गया था. मोबाइल इंटरनेट के लिए ये इंडिया में बूम का दौर था. उस वक्त केबल टीवी भी अपने शबाब पर था और इंग्लिश फिल्में दिखाने वाले चैनल्स पर 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की फिल्में खूब टेलीकास्ट हो रही थीं. यानी कुल मिलाकर ये ऐसा दौर था जब भारतीय फिल्म ऑडियंस, हॉलीवुड फिल्मों को जमकर एक्सप्लोर कर रही थी. ऐसे में एक इंडियन फिल्म स्टार का इस फिल्म में कास्ट होना एक बहुत बड़ी बात थी. Mission Impossible: Ghost Protocol में अनिल कपूर की एंट्री का प्रचार भी खूब हुआ और इस खबर की बहुत चर्चा भी रही.
इस भारतीय कनेक्शन और जबरदस्त प्रचार का फायदा ये हुआ कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस सीरीज की चौथी फिल्म की कमाई, तीसरी फिल्म के मुकाबले चार गुना से ज्यादा बढ़ गई. आंकड़े बताते हैं कि जहां 'मिशन इम्पॉसिबल 3' (2006) ने भारत में 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, Mission Impossible: Ghost Protocol (2011) का नेट कलेक्शन 46 करोड़ रुपये था.
भारत में इस बड़े रिकॉर्ड से दूर है 'मिशन इम्पॉसिबल'
टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म सीरीज की पॉपुलैरिटी भारत में बहुत जबरदस्त है. सीरीज की लास्ट फिल्म Mission: Impossible- Dead Reckoning Part One (2023) यानी सातवीं 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म ने भारत में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था.
आज अगर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट देखें तो टॉप 5 में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मों का दबदबा है. जबकि सबसे ऊपर 'अवतार 2' है. देखें लिस्ट:
1. अवतार 2- 378 करोड़
2. अवेंजर्स: एंडगेम- 373 करोड़
3. अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर- 227 करोड़
4. स्पाइडर-मैन- नो वे होम- 218 करोड़
5. द जंगल बुक- 188 करोड़
'मिशन इम्पॉसिबल' की भारत में पॉपुलैरिटी तो बहुत है. मगर इस सीरीज की एक भी फिल्म भारत में सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की इस लिस्ट में शामिल नहीं है. हालांकि Mission: Impossible- The Final Reckoning के लिए भारत में एडवांस बुकिंग बहुत दमदार चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म को भारत में बहुत तगड़ी ओपनिंग मिलने वाली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म, भारत में सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों में जगह बना पाती है या नहीं.