‘मस्ती 4’ (Masti 4) एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पतियों और पत्नियों के एक्स्ट्रा-मैरेटल अफेयर्स को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. इसके निर्देशक मिलाप जवेरी हैं.
फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अरशद वारसी और नरगिस फाखरी भी इसमें शामिल हैं. यह फिल्म यूके में शूट की गई है और फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में है. फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज होगी.
एडल्ट-कॉमेडी लेकर आई 'मस्ती' 2004 में सरप्राइज हिट बनकर आई थी. अब ये एक फ्रैंचाइजी बन चुकी है. इस फिल्म सीरीज से लोगों को 'अश्लीलता' और 'भद्दे जोक्स' जैसी शिकायतें भी रही हैं. अब 'मस्ती 4' भी रिलीज के लिए तैयार है. क्या इस फिल्म का थिएटर्स में कोई चांस नजर आ रहा है?
आफताब शिवदासानी के करियर में एक वक्त ऐसा आया था, जब उनका नाम ड्रग्स के साथ जोड़ा गया था. उन्हें लेकर ये भी कहा गया था कि वो सेट पर बदतमीजी करते हैं. अब सालों बाद एक्टर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बतााया है.
मचअवेटेड फ्रैंचाइजी फिल्म 'मस्ती 4' का ट्रेलर सामने आने के बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि फिल्म में महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइ किया जा रहा है. हालांकि इस पर फिल्म के एक्टर आफताब शिवदासानी ने क्या कहा. जानिए