scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: तस्करी से मस्ती 4 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये फिल्में-सीरीज

120 Bahadur  
  • 1/10

एक और हफ्ता खत्म हो गया है और वीकेंड दस्तक दे चुका है. शुक्रवार की शाम से ही हम सभी ओटीटी कंटेंट बिंज वॉच करना शुरू कर देते हैं. आपको परिवार के साथ कोई फिल्म देखनी हो या फिर अकेले, बॉलीवुड हो, हॉलीवुड या फिर कोरियन... हर तरह की फिल्में और सीरीज, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुई है. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.    

120 बहादुर - अमेजन प्राइम वीडियो
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर', 1962 के भारत-चीन युद्ध की रियल हीरोज की कहानी है. रेजांग ला की लड़ाई में भारत के 120 बहादुर सैनिकों ने चीनी सेना के सामने अदम्य साहस दिखाया था. यह वॉर मूवी इमोशंस और एक्शन से भरपूर है, जो बहादुरी और बलिदान को सलाम करती है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
 

Taskaree: The Smuggler's Web
  • 2/10

तस्करी: द स्मगलर्स वेब - नेटफ्लिक्स
नीरज पांडे की बनाई यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज इमरान हाशमी को एक सख्त और ईमानदार कस्टम्स ऑफिसर अर्जुन मीना के रूप में दिखाती है. उनकी टीम एक शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग सिंडिकेट को उजागर करने और रोकने की जंग लड़ती है. एयरपोर्ट स्मगलिंग की जटिल दुनिया, गोल्ड-ड्रग्स की तस्करी और रोमांचक ट्विस्ट्स से भरी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

The Rip
  • 3/10

द रिप - नेटफ्लिक्स
बेन एफ्लेक और मैट डेमन की जोड़ी वाली यह ग्रिट्टी क्राइम-एक्शन थ्रिलर मियामी पुलिस की कहानी है. एक ड्रग बस्ट के दौरान मिले करोड़ों की कैश से टीम में अविश्वास और लालच बढ़ जाता है, जिससे दोस्ती और वफादारी पर सवाल उठते हैं. जो कार्नाहन के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
 

Advertisement
Mastiii 4  
  • 4/10

मस्ती 4 - जी5
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मशहूर एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'मस्ती 4' अब ओटीटी पर आ गई है. तीन शादीशुदा दोस्त अपनी रूटीन जिंदगी से तंग आकर मस्ती और आजादी की तलाश में निकल पड़ते हैं, जिससे ढेर सारी हंसी-मजाक और उलझनें पैदा होती हैं. ये पिक्चर जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

Bha Bha Ba
  • 5/10

Bha Bha Ba - जी5
Bha Bha Ba फिल्म में दिलीप मुख्य भूमिका में और मोहनलाल का एक्सटेंडेड कैमियो है. ये मलयालम एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो भय, भक्ति और बहुमान यानी डर, भक्ति, सम्मान के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी कहानी में हाई-एनर्जी सीन, मजेदार डायलॉग और मनोरंजन से भरपूर माहौल है. ये जी5 पर स्ट्रीम हो गई है.

One Last Adventure: The Making of Stranger Things 5
  • 6/10

वन लास्ट एडवेंचर: द मेकिंग ऑफ स्ट्रेंजर थिंग्स 5 - नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' खत्म हो चुका है. फैंस को इसका काफी गम है. ऐसे में मेकर्स ने शो के सीजन 5 के बिहाइंड-द-सीन्स पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है. डफर ब्रदर्स, कास्ट और क्रू की एक साल की मेहनत, इमोशनल जर्नी और क्रिएटिव प्रोसेस को इस डॉक्यूमेंट्री में देखा जा सकता है. यह स्पेशल डॉक्यूमेंट्री फैंस के लिए परफेक्ट है.

Can This Love Be Translated?
  • 7/10

कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड? - नेटफ्लिक्स 
यह नई रोमांटिक कॉमेडी कोरियन सीरीज यानी K-drama एक दिलचस्प प्रेम कहानी पर आधारित है. इसमें हीरो जू हो-जिन (किम सन-हो) एक टैलेंटेड लेकिन शर्मिला पॉलीग्लॉट ट्रांसलेटर है, जिसे चा मु-ही (गो यून-जंग) नाम की एक ग्लोबल सुपरस्टार एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है. क्या दोनों साथ रह पाएंगे? ये जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देखना होगा.

Kalamkaval
  • 8/10

Kalamkaval - सोनी लिव
मामूटी और विनायकन स्टारर यह मलयालम क्राइम-थ्रिलर एक क्रूर हत्यारे की खोज की कहानी है, जो अपनी पहचान छिपाकर सिलसिलेवार हत्याएं करता है. टाइट स्क्रीनप्ले, डार्क परफॉर्मेंस और ट्विस्ट्स से भरी यह फिल्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.

Agatha Christie’s Seven Dials  
  • 9/10

अगाथा क्रिस्टीज सेवन डायल्स - नेटफ्लिक्स
मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी के क्लासिक उपन्यास पर आधारित यह मर्डर मिस्ट्री सीरीज 1925 में सेट है. एक कंट्री हाउस पार्टी में प्रैंक के दौरान हत्या हो जाती है, और लेडी ईलीन 'बंडल' ब्रेंट जांच में उतरती है. Mia McKenna-Bruce, Helena Bonham Carter और Martin Freeman स्टारर ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

Advertisement
Chaniya Toli 
  • 10/10

चनिया टोली - शिमारु मी
एक्टर यश सोनी स्टारर गुजराती हाइस्ट-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'चनिया टोली' भी ओटीटी पर आ गई है. एक गांव में आर्थिक संकट से जूझते लोग एक स्मार्ट प्लान बनाते हैं ताकि गांव को बचाया जा सके. कॉमेडी, एडवेंचर और सटायर से भरपूर यह फिल्म ShemarooMe पर उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement