scorecardresearch
 
Advertisement

मनाली

मनाली

मनाली

हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा मनाली (Manali) भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है. बर्फ से ढकी चोटियां, हरी-भरी वादियां, झरनों की कल-कल ध्वनि और रोमांचक गतिविधियां मनाली को हर मौसम में पर्यटकों का पसंदीदा बनाती हैं. चाहे आप हनीमून पर हों, दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप प्लान कर रहे हों या परिवार के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हों, मनाली हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आता है.

मनाली घूमने की कई खास जगहें हैं-

हिडिंबा देवी मंदिर- देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित यह मंदिर अपनी वास्तुकला और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.

सोलंग वैली- स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और स्नोबोर्डिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का केंद्र.

रोहतांग पास- बर्फ से ढका यह दर्रा गर्मियों में भी बर्फबारी देखने का मौका देता है.

मणिकरण- गुरुद्वारा और गर्म पानी के झरनों के लिए मशहूर यह जगह मनाली से कुछ ही दूरी पर है.

जोगिनी फॉल्स- ट्रैकिंग और प्राकृतिक सुंदरता के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह.

मनाली केवल प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब भी है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, ज़ॉर्बिंग, स्कीइंग और बाइक राइड टू लेह-लद्दाख जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.

मनाली अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, एडवेंचर एक्टिविटीज और धार्मिक स्थलों की वजह से हर किसी को आकर्षित करता है.

और पढ़ें

मनाली न्यूज़

Advertisement
Advertisement