31 Dec 2025
Credit- ANI
कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में ताज़ा बर्फबारी ने पर्यटकों को खुश कर दिया है. सोनमर्ग के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.
Credit- ITG
वहीं, मनाली में भी नए साल 2026 के जश्न के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.
Credit- ANI
कश्मीर के सोनमर्ग में मोटी बर्फ की चादर पर्यटकों को विंटर वंडरलैंड का मजा दे रही है.
Credit- ANI
पर्यटक सोनमर्ग में बर्फ में खेल रहे हैं, फोटो खींच रहे हैं और खुशी से झूम रहे हैं.
Credit- PTI
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी सड़कें और होटल पर्यटकों से भरे हैं.
Credit-ANI
मौसम विभाग ने नए साल पर मनाली में बर्फबारी की उम्मीद जताई है.
Credit- PTI
कश्मीर और हिमाचल की ऊपरी जगहों पर पहुंचे पर्यटक बर्फीले नजारे देखकर खुश हैं.
Credit- PTI