नए साल के जश्न के लिए मनाली में आए पर्यटक बर्फबारी न होने से निराश हैं. 31 दिसंबर की सुबह यहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन मौसम ने बर्फ गिराकर खुशनुमा पल नहीं दिए. आमतौर पर मनाली में इस समय बर्फबारी होती है, जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण होती है. लेकिन इस बार मौसम ने मायूसी ही दी है. पर्यटकों को उम्मीद थी कि नया साल बर्फबारी के साथ मनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस वजह से वहां का माहौल थोड़ा फीका पड़ा हुआ नजर आ रहा है.