scorecardresearch
 
Advertisement

खैबर पख्तूनख्वा

खैबर पख्तूनख्वा

खैबर पख्तूनख्वा

खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान का एक प्रांत है. इसे पहले नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस (NWFP) के नाम से जाना जाता था. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित, खैबर पख्तूनख्वा भूमि क्षेत्र के हिसाब से पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा प्रांत है और जनसंख्या के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा प्रांत है. 

दक्षिण में इसकी सीमा बलूचिस्तान से लगती है. इसके पंजाब, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र और कश्मीर पूर्व में, और गिलगित-बाल्टिस्तान उत्तर और उत्तर-पूर्व में है. यह पश्चिम में अफगानिस्तान के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. खैबर पख्तूनख्वा में ऊबड़-खाबड़ पर्वत श्रृंखलाएं, घाटियां, लुढ़कती तलहटी और घने कृषि फार्मों की विविधतापूर्ण भौगोलिक स्थिति है.

हालांकि यह अपनी जनसंख्या और अर्थव्यवस्था दोनों के मामले में तीसरा सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन भौगोलिक रूप से यह सबसे छोटा है.

भारत ने 6 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoJK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक किया, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा भी शामिल था. यह ऑपरेशन 22 अप्रेल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया.

और पढ़ें

खैबर पख्तूनख्वा न्यूज़

Advertisement
Advertisement