scorecardresearch
 
Advertisement

करण ग्रोवर

करण ग्रोवर

करण ग्रोवर

करण ग्रोवर

करण ग्रोवर (Karan Grover) का पूरा नाम करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) है. वह एक भारतीय मॉडल और अभिनेता हैं. उन्होंने भारतीय टेलीविजन सीरीज दिल मिल गए और क़ुबूल है में अभिनय किया है. उन्होंने अलोन और हेट स्टोरी 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई हैं (Karan Grover TV Actor).

टीवी से ब्रेक लेने के बाद करण ने 2019 में, ग्रोवर ने कसौटी जिंदगी की 2 के साथ मिस्टर ऋषभ बजाज के रूप में टेलीविजन पर वापसी की थी. 2019 में, ग्रोवर ने BOSS: Baap of Special Services के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी किया. 2020 में, वह एक्शन-थ्रिलर वेब लीरीज डेंजरस में दिखाई दिए. 2021 में, वह वेब सीरीज क़ुबूल है 2.0, क़ुबूल है के रीबूट में भी दिखाई दिए (Karan Grover TV Series).

ग्रोवर का जन्म 23 फरवरी 1982 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Karan Grover Age). उनका एक छोटा भाई है (Karan Grover Brother). जब ग्रोवर छोटे थे, उनका परिवार सऊदी अरब चला गया था (Karan Grover family lived in Saudi Arab). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सऊदी अरब के दम्मम में की और IHM मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने ओमान के शेरेटन होटल में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम भी किया (Karan Grover Education).

ग्रोवर ने 2 दिसंबर 2008 को अभिनेत्री श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) से शादी की. 10 महीने बाद उनका तलाक हो गया (Karan Grover Marriage and Divorce). उन्होंने 9 अप्रैल 2012 को जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) से शादी की (Karan Grover Second Marriage and Divorce). 2014 में दोनों अलग हो गए. ग्रोवर ने 30 अप्रैल 2016 को अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से शादी की (Karan Grover wife). उनकी एक बेटी है जिसका जन्म 12 नवंबर 2022 को हुआ था (Karan Grover Daughter).

और पढ़ें

करण ग्रोवर न्यूज़

Advertisement
Advertisement