scorecardresearch
 
Advertisement

कामिका एकादशी

कामिका एकादशी

कामिका एकादशी

कमिका एकादशी 2022

कमिका एकादशी (Kamika Ekadashi) सावन माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. कामिका एकादशी का हिंदू धर्म बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि किसी भी एकादशी व्रत करने से सभी देवी देवताओं की पूजा करने के बराबर फल मिलता है. सभी एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. कमिका एकादशी के दिन भी विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है (Kamika Ekadashi Puja). 

कमिका एकादशी के दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद घर की मंदिर की अच्छे से साफ सफाई करना चाहिए. एक साफ चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की फोटो या मूर्ति रखकर फूल, पंचामृत, फल और तुलसी चढ़ाना चाहिए. भगवान को इस दिन माखन और मिश्री का प्रसाद चढ़ाए. देसी घी का दीपक जलाकर हाथ में एक फूल रखकर व्रत की कथा पढ़ें या सुने. पूजा के अंत में आरती करना चाहिए (Kamika Ekadashi Rituals and Vrat).

और पढ़ें

कामिका एकादशी न्यूज़

  • कामिका एकादशी में कैसे करें व्रत और पूजा

    सावन के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है.. इसका पालन करने से व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है... आइए जानते हैं कि इस साल कामिका एकादशी कब है और इस दिन कैसे भगवान विष्णु की पूजा करें.

Advertisement
Advertisement