scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • IIM | भारतीय प्रबंधन संस्थान | आईआईएम

IIM | भारतीय प्रबंधन संस्थान | आईआईएम

IIM | भारतीय प्रबंधन संस्थान | आईआईएम

IIM | भारतीय प्रबंधन संस्थान | आईआईएम

भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) का एक विशिष्ट और प्रतिष्ठित स्थान है. ये संस्थान व्यवसाय प्रबंधन (Business Management), रणनीति, नेतृत्व और उद्यमिता जैसे विषयों में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं. आईआईएम न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हैं.

भारतीय प्रबंधन संस्थानों की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1961 में की गई थी, ताकि देश में विश्वस्तरीय प्रबंधन पेशेवरों को तैयार किया जा सके. पहला आईआईएम IIM कोलकाता में 1961 में और दूसरा IIM अहमदाबाद में उसी वर्ष स्थापित किया गया. इसके बाद अन्य संस्थानों की स्थापना हुई, और आज भारत में 20 से अधिक आईआईएम हैं.

प्रमुख IIM संस्थानों में -IIM Ahmedabad, IIM Bangalore, IIM Calcutta, IIM Lucknow, Indore, Kozhikode शामिल है.

IIM में प्रवेश पाना अत्यंत प्रतिस्पर्धी होता है. छात्रों को Common Admission Test (CAT) परीक्षा पास करनी होती है, जिसके बाद ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, और अकादमिक प्रोफाइल के आधार पर अंतिम चयन होता है.

IIM संस्थान कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित करते हैं- Post Graduate Programme in Management (PGP) – जो MBA के समकक्ष होता है.

Executive MBA / PGPX – कार्यरत पेशेवरों के लिए.

Fellow Programme in Management (FPM) – पीएचडी स्तर का कार्यक्रम.

Online और Certificate Courses – विविध क्षेत्रों के लिए लघुकालीन पाठ्यक्रम.

IIM से स्नातक होने के बाद छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सरकारी एजेंसियों, स्टार्टअप्स और अपने खुद के उद्यमों में कार्य करते हैं. यहां से पासआउट छात्रों के लिए औसत वेतन पैकेज ₹20 लाख प्रति वर्ष से अधिक होता है.

और पढ़ें

IIM | भारतीय प्रबंधन संस्थान | आईआईएम न्यूज़

Advertisement
Advertisement