scorecardresearch
 

दिल्ली की गलियों से अमेरिकी मोबाइल कंपनी के CEO बनने तक, गजब है श्रीनि गोपालन की कहानी

अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी T-Mobile में श्रीनि गोपालन अब सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं. 1 नवंबर से वे माइक सीवर्ट की जगह लेंगे. श्रीनि गोपालन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की, उसके बाद वह IIM अहमदाबाद पहुंचे और आज T-Mobile में बड़ा पद संभालने जा रहे हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
T-Mobile में 1 नवंबर से CEO का पद संभालेंगे श्रीनि गोपालन. (Photo: t-mobile.com)
T-Mobile में 1 नवंबर से CEO का पद संभालेंगे श्रीनि गोपालन. (Photo: t-mobile.com)

अमेरिका में टेलीकॉम सर्विस देने वाली दिग्गज कंपनी T-Mobile ने भारतीय मूल के श्रीनि गोपालन को CEO अपॉइंट किया है. वह 1 नवंबर 2025 से अपना पद संभालेंगे. बताते चलें कि श्रीनि गोपालन दिल्ली से पढ़ाई कर चुके हैं. 

श्रीनि गोपालन अब माइक सीवर्ट की जगह लेंगे. कंपनी का यह कदम ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियों के सामने नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं. इसमें  न्यू H-1B visa  रूल्स भी शामिल है. 

माइक सीवर्ट ने कहा कि T-Mobile को आगे ले जाने के लिए श्रीनि गोपालन का चुनाव सही है. इस साल T-Mobiles को रिकॉर्ड ग्रोथ दिलाने में श्रीनि गोपालन की अहम भूमिका रही है. उन्होंने आगे कहा कि ग्रोथ रिजल्ट से एकदम क्लियर हो जाता है कि श्रीनि गोपालन टी-मोबाइल की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. 

दिल्ली की है पढ़ाई 

श्रीनि गोपालन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आरके आश्रम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने साल 1992 में आईआईएम (IIM) अहमदाबाद से पढ़ाई की. फिर कुछ साल भारत में काम करने के बाद वे अमेरिका चले गए.  

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, चलेगा 4 लोगों का फोन

Advertisement

गोपालन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में Bharti Airtel के साथ भी काम किया है. एयरटेल में बतौर कंज्यूमर डायरेक्टर उन्होंने साल 2013-16 तक काम किया. वहीं, साल 2010 से 2013 तक वोडाफोन में भी यही जिम्मेदारी संभाली चुके हैं. 

गोपालन तीन दशक से संभाल रहे अलग-अलग जिम्मेदारी  

गोपालन टेलीकॉम सेक्टर में करीब तीन दशक से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विस का नाम शामिल है. टी-मोबाइल में शामिल होने से पहले वे डच टेलीकॉम के जर्मनी बिजनेस में सीईओ का पद संभाल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कंपनी को डबल ग्रोथ तक पहुंचाया. साथ ही वहां रहते हुए फाइबर सर्विस का एक्सपेंशन कराया. 

यह भी पढ़ें: 10 मिनट में घर पहुंचेंगे स्मार्टफोन, वो भी डिस्काउंट के साथ, शुरू होने वाली है खास सेल

T-Mobile में मौजूदा पोस्ट 

गोपालन मौजूदा समय में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं. सीईओ के पद पर चुनाव होने के बाद  उन्होंने बताया कि माइक सीवर्ट टी-मोबाइल को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाकर गए हैं और इसे दुनिया की सबसे सफल टेलीकॉम कंपनी बताया है. गोपालन ने आगे कहा कि मैं इस विरासत को आगे लेकर जाऊंगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement