scorecardresearch
 
Advertisement

हरमनप्रीत सिंह

हरमनप्रीत सिंह

हरमनप्रीत सिंह

हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) भारतीय हॉकी टीम के कप्तान है. जब भी डिफेंस और पेनल्टी कॉर्नर की बात होती है तो उनका नाम सबसे पहला आता है. अपनी तेज रफ़्तार, सटीक ड्रैग-फ्लिक और मजबूत डिफेंस के दम पर उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को कई बड़ी जीत दिलाई है बल्कि हॉकी के मैदान पर भारत की पहचान को और मजबूत किया है.

हरमनप्रीत सिंह का जन्म 6 जनवरी 1996 को अमृतसर, पंजाब में हुआ. बचपन से ही उन्हें हॉकी का शौक था. उन्होंने पंजाब हॉकी अकादमी से ट्रेनिंग ली और अपने खेल से जल्दी ही कोचों और चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया.

2015 में हरमनप्रीत ने सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया और जल्द ही वे टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए. खासकर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की क्षमता ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार बना दिया.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताने में उनका बड़ा योगदान रहा. 2023 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और एशियन गेम्स में टीम इंडिया की जीत में भी हरमनप्रीत की कप्तानी और प्रदर्शन अहम रहा. उन्हें कई बार FIH Player of the Year (Defender) का खिताब मिल चुका है.

और पढ़ें

हरमनप्रीत सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement