Harmanpreet Singh Most Goals in Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज जीतकर धमाल मचा दिया है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में गुरुवार (8 अगस्त) को भारतीय टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया. इस पूरे ओलंपिक गेम्स के दौरान हरमन की हॉकी का जमकर कहर देखने को मिला है.
कप्तान हरमनप्रीत ने इस पेरिस ओलंपिक में 8 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 10 गोल दागे हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स (Blake Govers) हैं, जिन्होंने 7 गोल दागे. फिर तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने 5 गोल दागे हैं.
8 में से सिर्फ एक मैच में गोल नहीं कर सके हरमन
ऐसे में हरमनप्रीत को गोल के मामले में पछाड़ना बेहद मुश्किल दिख रहा है. पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत ने आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आखिर में स्पेन (ब्रॉन्ज मेडल मैच) के खिलाफ 2-2 गोल दागे. जबकि जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 गोल किया था.
हरमनप्रीत अपने इस पेरिस ओलंपिक के सफर के दौरान सिर्फ बेल्जियम के खिलाफ मैच में ही गोल नहीं कर सके थे. यह मुकाबले में भी भारतीय टीम को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस ओलंपिक सफर में भारतीय टीम सिर्फ 2 मैच हारी है. इसमें पहला ग्रुप स्टेज में बेल्जियम के खिलाफ और दूसरा जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल रहा, जहां 2-3 से हारे थे.
टोक्यो ओलंपिक में हरमन ने दागे थे 6 गोल
हरमनप्रीत ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में 6 गोल दागे थे. मगर इस बार उनकी स्टिक से जमकर गोल निकले. टोक्यो में भी भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज जीता था. हॉकी में भारत का यह चौथा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल है. इसके अलावा देश ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल भी जीता है.
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.