scorecardresearch
 
Advertisement

हायर

हायर

हायर

हायर (Haier) दुनिया की प्रमुख होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है. चीन के किंगदाओ (Qingdao) शहर में 1984 में स्थापित हुई यह कंपनी आज 100 से अधिक देशों में अपने उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध करा रही है. घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में हायर को नवाचार, गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के लिए जाना जाता है.

हायर का जन्म एक छोटी-सी रेफ्रिजरेटर फैक्ट्री से हुआ था. उस समय चीन में घरेलू उपकरणों का स्तर और गुणवत्ता बहुत संतोषजनक नहीं थी. कंपनी के पहले चेयरमैन झांग रुईमिन (Zhang Ruimin) ने खराब उत्पादों को खत्म कर गुणवत्ता को सर्वोपरि बनाने का संकल्प लिया. इसी सोच ने हायर को धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाई.

हायर के प्रमुख उत्पादों में रेफ्रिजरेटर और डीप फ्रीजर, वॉशिंग मशीन और ड्रायर, एयर कंडीशनर और एयर प्यूरिफायर,  टीवी और स्मार्ट होम डिवाइस, किचन अप्लायंसेज जैसे माइक्रोवेव, कूकर, और डिशवॉशर शामिल है.

भारत जैसे देशों में हायर ने खासतौर से मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किफायती और टिकाऊ उत्पाद पेश किए हैं.

हायर ने समय-समय पर कई कंपनियों का अधिग्रहण कर अपना नेटवर्क मजबूत किया. 2016 में इसने अमेरिका की जानी-मानी कंपनी GE Appliances को खरीदा. इससे हायर की मौजूदगी उत्तरी अमेरिका में और मजबूत हुई.

भारत में हायर 2004 से सक्रिय है और हरियाणा के रंजका (Greater Noida) तथा पुणे जैसे क्षेत्रों में इसका मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क मौजूद है. कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से "हायर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर" और "टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन" जैसे किफायती मॉडल लॉन्च किए हैं.

और पढ़ें

हायर न्यूज़

Advertisement
Advertisement