scorecardresearch
 

Haier F9 वॉशिंग मशीन लॉन्च, मिलता है AI टच पैनल, इतने हजार रुपये है कीमत

Haier Washing Machine Price: चीनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Haier ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Haier F9 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इसमें AI कलर टच पैनल दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Haier F9 फ्रंट लोड वॉशिंग में AI बेस्ट कई फीचर्स मिलते हैं. (Photo: Haier)
Haier F9 फ्रंट लोड वॉशिंग में AI बेस्ट कई फीचर्स मिलते हैं. (Photo: Haier)

Haier ने भारतीय बाजार में अपना नया वॉशिंग मशीन लॉन्च कर दिया है, जो Haier F9 सीरीज का हिस्सा है. कंपनी का कहना है कि इस वॉशिंग मशीन को भारतीय घरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें आपको कई सारे AI फीचर्स भी मिलते हैं. मशीन में AI कलर टच पैनल और वन-टैप वॉश ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर मिलते हैं. 

क्या है इस मशीन में खास? 

Haier F9 सीरीज में भारत का पहला AI कलर टच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें आपको वाइब्रेंट टच स्क्रीन इंटरफेस मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से वॉशिंग प्रोग्राम को चुन सकते हैं. इसमें ऐसे सेंसर लगे हैं, जो ऑटोमेटिक फैब्रिक को एनालाइज कर लेते हैं. 

फैब्रिक ही नहीं बल्कि ये मशीन लोड साइज और सॉयल लेवल को ध्यान में रखकर वॉश साइकिल को ऑप्टमाइज करती है. इसमें डायरेक्ट मोशन मोटर दिया गया है, जो साइलेंटली काम करता है. कंपनी का कहना है कि मोटर टेक्नोलॉजी हैवी लॉन्ड्री लोड्स को संभाल सकती है, जिससे लोगों को कम शोर के बाद भी बेहतर क्लीनिंग मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च की Gravity AC सीरीज, सिर्फ 10 सेकंड्स में मिलेगी सुपरसोनिक कूलिंग

इस वॉशिंग मशीन में यूनिक डिजाइन वाला ड्रम दिया गया है, जो वाटर फ्लो और फैब्रिक हैंडलिंग को बेहतर करता है. ये टेक्नोलॉजी लंबी धुलाई और भारतीय कपड़ों के लिए इसे बेहतर विकल्प बनाती है. इसमें AI डायनैमिक बैलेंस सिस्टम दिया गया है, जो इम्बैलेंस लोड को डिटेक्ट करके एडजस्ट करता है. 

Advertisement

कंपनी ने इस मशीन को ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. इसमें पिलो शेप्ड ड्रम दिए गए हैं. ये वॉशिंग मशीन फुली ऑटोमेटिक है, जिसमें आपको 12Kg तक की कैपेसिटी मिलती है. ये 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव और 20 साल की मोटर की वारंटी के साथ आती है. 

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च की नए Smart TV रेंज, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतने रुपये है कीमत

कितनी है कीमत? 

Haier F9 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के मॉडल नंबर HW120-DM14F9BKU1 की कीमत 59,990 रुपये है. इस वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 12Kg है. इसे आप क्रोम के स्टोर से एक्सक्लूसिव खरीद सकते हैं. इस पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement