scorecardresearch
 
Advertisement

गैब्रिएला

गैब्रिएला

गैब्रिएला

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) एक अफ्रीकी मॉडल हैं. उनका जन्म और पालन-पोषण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पोर्ट एलिजाबेथ में हुआ है. गैब्रिएला को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक रहा है. अपनी उच्च पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और बड़े ब्रांड्स से जुड़े कई विज्ञापनों में दिखाई दीं. इसके साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया और फैशन डिजाइनर के रूप में काम करना शुरू किया (Gabriella Career).

8 अप्रैल 1987 को जन्मी गैब्रिएला (Gabriella Born) ने पोर्ट एलिजाबेथ में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय (यूनिसा), सनीसाइड, गौतेंग से स्नातक की पढ़ाई पूरी की (Gabriella Education).

गैब्रिएला के पिता का नाम किरियाकोस डेमेट्रिएड्स है, जो एक बिजनेसमैन हैं और गैब्रिएला की मां का नाम किआ डेमेट्रिएड्स हैं, जो एक क्राफ्ट आर्टिस्ट हैं. डेमेट्रिएड्स का एक भाई भी है जिसका नाम अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स है, जो एक बिजनेसमैन है (Gabriella Family).

गैब्रिएला की लव लाइफ की बात करें तो उनका अफेयर भारतीय बिजनेसमैन रवि किशन से था, दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया. रवि किशन से ब्रेकअप के बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया में काम करने वाले शिव बर्मन को डेट किया और 3 जनवरी 2018 को दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन दोनों जल्द ही अलग हो गए (Gabriella Affairs). वर्तमान में, वह अभिनेता और मॉडल अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के साथ रिश्ते में हैं (Gabriella with Arjun Rampal). साल 2020 में दोनों का एक बच्चा भी है, लेकिन दोनों की अभी शादी नहीं हुई है (Gabriella Children).

और पढ़ें

गैब्रिएला न्यूज़

Advertisement
Advertisement