scorecardresearch
 
Advertisement

एमीवे बंटाई

एमीवे बंटाई

एमीवे बंटाई

एमीवे बंटाई (Emiway Bantai) का असली नाम बिलाल शेख है. वह हिप हॉप (Hip Hop) के लिए जाने जाते हैं. एमीवे की लाखों फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टा इंस्टा पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं (Emiway Bantai Followers). माना जाता है कि कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप सीजन 2 में मशहूर रैपर एमीवे बंटाई पार्टिसिपेट करेंगे (Emiway Bantai Lock Upp 2).

एमीवे का निकनेम शाहरुख शेख है. वे रैपर, सिंगर, डांसर, सॉन्ग राइटर, एडिटर और म्यूजिक कंपोजर हैं. उनका गाना असली  हिप हॉप जबरदस्त हिट हुआ. फिल्म गली बॉय में उन्होंने ना ही रैप किया बल्कि अपनी एक्टिंग स्किल्स भी दिखाई (Emiway Bantai Gully Boy).

रैपिंग के शुरुआती दिनों में एमीवे ने हार्ड रॉक कैफे में बतौर हेल्पर काम किया था. ताकि उन्हें रैप म्यूजिक बनाने के लिए फैमिली का सपोर्ट न लेना पड़े. उन्हें यूट्यूब पर इंडीपेंडेंट म्यूजिक वीडियोज जैसे मचाएंगे, Skrrt करेंगे, फ्री वर्स फीस्ट से फेम मिला. वे हिप हॉप कम्यूनिटी का बड़ा चेहरा हैं. उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं. वे रफ्तार, एमसी स्टैन, डिवाइन संग कोलैबोरेट कर चुके हैं (Emiway Bantai Albums).

एमीवे 11वीं तक पढ़े हैं. वह 12वीं में पास नहीं हो पाए. 11वीं क्लास में पहुंचने के बाद उनका ध्यान रैपिंग की तरफ शिफ्ट हुआ. वे एमिनेम को सुनने लगे (Emiway Bantai Education). 

और पढ़ें

एमीवे बंटाई न्यूज़

Advertisement
Advertisement