scorecardresearch
 
Advertisement

ईडन रोज । एक्ट्रेस

ईडन रोज । एक्ट्रेस

ईडन रोज । एक्ट्रेस

ईडन रोज (Edin Rose) एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. ईडन रोज का जन्म 20 अगस्त 1998 को दुबई (Dubai, UAE) में हुआ था. उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और बाद में तेलुगु फिल्मों में कदम रखा.

2023 में उन्होंने तेलुगु फिल्म रावणासुर (Ravanasura) में रवी तेजा के साथ विशेष डांस नंबर किया. इसके बाद नयनतारा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म Love Insurance Kompany में भी काम कर रही हैं. साथ ही, उन्होंने नवंबर 2023 में बिग बॉस 18 के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली. 

ईडन ने एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि वह अय्यर को अपनी "मन में पति" मान चुकी हैं और उनके साथ अपने दो बच्चों की कल्पना कर चुकी हैं.

और पढ़ें

ईडन रोज । एक्ट्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement