फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ न्यूजीलैंड गई हुई हैं. वहां से उन्होंने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है जो खासकर दिलीप से जुड़ा है.
फराह खान के कुक दिलीप का फेम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. फराह का खुद का कहना है कि अब लोग दिलीप से मिलने के लिए उन्हें बुलाते हैं.
कोरियोग्राफर फराह खान अपने व्लॉग में एक्टर चंकी पांडे के घर गईं जहां उनके कुक दिलीप एक नए अवतार में नजर आए.कोरियोग्राफर फराह खान अपने व्लॉग में एक्टर चंकी पांडे के घर गईं जहां दिलीप एक नए अवतार में नजर आए.
फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार मजेदार व्लॉग शेयर करती हैं. इनमें उन्हें अपने कुक दिलीप के साथ छोटे-बड़े सितारों के घर जाते और खाना पकाते देखा जाता है.
फराह खान इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. वो शो को होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा उनका यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल भी है जो काफी फेमस है.
सायरा बानो ने बताया कि रफी भाई अपनी आवाज वापस पाने की दुआ करते रहे. दिलीप कुमार उन्हें अदरक और शहद का मिश्रण देते रहे, ये घर में उनकी मां का नुस्खा था. अच्छे बच्चे की तरह रफी भाई ने इसे पिया और इसने चमत्कार किया था. ये घोल पीने से रफी साहब की आवाज लौट आई थी.
जब सनी देओल के डेब्यू से पहले दिलीप कुमार के पास पहुंचे धर्मेंद्र!