9 Sept 2025
Photo: Youtube Screengrab
फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार मजेदार व्लॉग शेयर करती हैं. इनमें उन्हें अपने कुक दिलीप के साथ छोटे-बड़े सितारों के घर जाते और खाना पकाते देखा जाता है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
अब फराह खान एक और मजेदार वीडियो लेकर आई हैं. उन्होंने अपने नए व्लॉग में 'लाफ्टर शेफ' जज हरपल सिंह सोखी के घर का टूर दिया. इस बीच दिलीप की मस्ती के चक्कर में फराह को शर्मिंदा भी होना पड़ा.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
अब फराह खान एक और मजेदार वीडियो लेकर आई हैं. उन्होंने अपने नए व्लॉग में 'लाफ्टर शेफ' जज हरपल सिंह सोखी के घर का टूर दिया. इस बीच दिलीप की मस्ती के चक्कर में फराह को शर्मिंदा भी होना पड़ा.
Photo: Youtube Screengrab
शेफ हरपाल के घर जाने से पहले दिलीप भांगड़ा करते नजर आए. ऐसे में फराह को उन्होंने नाचते हुए चिकन डिश भी दी. लेकिन गड़बड़ तब हो गई, जब दिलीप की धोती बीच डांस में खुल गई.
Photo: Youtube Screengrab
अच्छा हुआ कि दिलीप ने धोती के नीचे पैंट पहनी हुई थी. उनकी धोती खुलते ही फराह ने अपना मुंह छुपा लिया और फिर उन्हें लेकर कार की ओर भागीं.
Photo: Youtube Screengrab
शेफ हरपाल के घर पहुंचने के बाद भी दिलीप अपनी धोती से लड़ाई ही लड़ रहे थे. ऐसे में फराह खान ने ही उन्हें संभाला. बाद में दोनों ने शेफ के घर का टूर लिया.
Photo: Youtube Screengrab
फराह खान और उनके कुक दिलीप की मस्ती फैंस को खूब पसंद है. ऐसे में उनका ये मोमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दोनों ने यूजर्स को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है.
Photo: Youtube Screengrab